कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज कैमरन ग्रीन? पहली बार मिला ओपनिंग का मौका तो लगा पंड्या का भूत चढ़ गया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में भारत (India vs Australia) को करारी शिकस्त दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हीरो कैमरन ग्रीन (Cameron Green) रहे। दरअसल, ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेलेंडर हैं, जिन्हें 7वें या 8वें नंबर पर बैटिंग मिलती थी।
 

Cameron Green Half Century. ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 208 रन बनाए तो लगा कि टीम इंडिया यह मुकाबला जरूर जीतेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रणनीति में एक ऐसा खिलाड़ी था जिसने भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया। जी हां उस खिलाड़ी का नाम कैमरन ग्रीन है, जिन्हें पहली बार ओपनिंग का मौका मिला तो इस खिलाड़ी ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। यह ग्रीन की तूफानी बल्लेबाजी ही थी जिसने भारत के हाथों से जीत छीन ली और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया। आप भी जानें आखिर कौन हैं कैमरन ग्रीन...

कौन हैं कैमरन ग्रीन
कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं वे हार्दिक पांड्या की तरह तेज गेंदबाजी करते हैं और इनकी आउट स्विंगर पर दुनिया के नामचीन बल्लेबाज भी गच्चा खा चुके हैं। कैमरन ग्रीन की उम्र अभी सिर्फ 23 साल है और वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किए गए। इससे पहले उन्होंने ज्यादातर अपनी गेंदबाजी से ही नाम कमाया है। 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले कैमरन ग्रीन को पहली बार ओपनिंग का मौका मिला, जहां उन्होंने खुद को एक बल्लेबाज के तौर पर साबित भी कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज भी कैमरन ग्रीन की तारीफ कर चुके हैं। माना जा रहा है कि ग्रीन आने वाले समय में दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में से एक होंगे।

Latest Videos

डेविड वार्नर की जगह मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गए कैमरन ग्रीन टेलेंडर यानि पुछल्ले बल्लेबाज हैं, जिन्हें अक्सर 7वें या 8वें नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिलता था। ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वार्नर की जगह शामिल किए गए ग्रीन को पहली बार ओपनिंग करने का मौका मिला। इस अपार्च्यूनिटी को ग्रीन ने दोनों हाथों से लपका और सिर्फ 30 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेल डाली। कैमरन ग्रीन को खेलता देख कभी ऐसा नहीं लगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को डेविड वार्नर की कमी खल रही है। उन्होंने हार्दिक पांड्या के अंदाज में बैटिंग की और हर गेंद पर करारा प्रहार किया। 

पंड्या के 71 पर ग्रीन के 60 रन भारी
कैमरन ग्रीन की पारी से पहले मोहाली में हार्दिक पंड्या का तूफान आया था। पंड्या ने 30 गेंदों पर 71 रनों की दमदार पारी खेली। जब ग्रीन बैटिंग करने लगे तो ऐसा लगा मानों उनपर पंड्या का भूत सवार हो गया। पंड्या ने जहां अपनी पारी खत्म की थी, वहीं से ग्रीन ने शुरूआत की। पंड्या ने 71 रन बनाए लेकिन कैमरन ग्रीन से 60 रन उन पर भारी पड़ गए। दोनों बल्लेबाजों ने 30-30 गेंदों का सामना किया।

कैमरन ग्रीन बने मैन ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे कैमरन ग्रीन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। ग्रीन ने कहा- 'कि मुझे हमेशा निचले क्रम पर भेजा जाता था। आज पहली बार अरोन फिंच जैसे बेहतरीन बल्लेबाज के साथ पारी की शुरूआत करना काफी बेहतरीन रहा। वे काफी शांत रहते हैं। हमने भारतीय बल्लेबाजी का भी आनंद उठाया। हार्दिक जो करते हैं वो शायद ही कोई और कर सके। उन्हें देखना काफी अच्छा रहा। उनकी बल्लेबाजी से हमका अंदाजा हो गया था कि टार्गेट का पीछा कैसे करना है। अगले मैच में ओपनिंग करूंगा या नहीं यह तो मुझे नहीं पता। मैं सब फैसले कोच पर छोड़ देता हूं।' 

भारत की बैटिंग के बाद बदला प्लान
ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा अपनी रणनीति को लागू करने वाली टीम है। जब भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बना लिए तब टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रणनीति बदलने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही तय कर लिया था कि रन गति 10 से नीचे कभी नहीं होने देना है। हर ओवर में 1 छक्का या कम से कम 2 चौके जरूर लगाने हैं। इसी रणनीति को ऑस्ट्रेलिया के हर बैट्समैन ने फॉलो किया। उनके विकेट बीच में जरूर गिरे लेकिर रनों का औसत कभी नहीं गिरा। यही कारण था कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया।

यह भी पढ़ें

5 प्वाइंट में जानें कैसे हारी टीम इंडिया: डेथ ओवर्स में पटरी से उतरी गेंदबाजी, 3 कैच टपकाना पड़ गया भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar