Manoj Kumar | Published : Dec 4, 2022 5:24 AM IST / Updated: Dec 04 2022, 07:16 PM IST

IND V/S BAN 1st ODI: बांग्लादेश के अंतिम बल्लेबाज ने जबड़े से छीन ली जीत, भारत की बड़ी हार

सार

India V/S Bangladesh ODI Updates. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को मीरपुर ढाका के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी की और शाकिब उल हसन की शानदार बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया को सिर्फ 186 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने बैटिंग करते हुए सिर्फ 46 ओवर्स में यह मुकाबला जीत लिया। एक समय भारत ने 9 विकेट गिरा दिए थे और बांग्लादेश को 40 रनों की दरकार थी लेकिन अंतिम विकेट के लिए हुए जबरदस्त साझेदारी ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दी है। बांग्लादेश यह मुकाबला 1 विकेट से जीत गया हबै जबकि 4 ओवर का मैच बाकी था।

07:16 PM (IST) Dec 04

मेंहदी हसन ने जिताया बांग्लादेश को मैच

भारतीय टीम ने हार का सामना किया है और बांग्लादेश पहले वनडे मैच में 24 गेंद रहते 1 विकेट से मैच जीत गया है।

 

06:31 PM (IST) Dec 04

बांग्लादेश का 9वां विकेट भी गिरा

बांग्लादेश के हसन मोहम्मद एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं और टीम का 9वां विकेट गिर गया है।

 

06:25 PM (IST) Dec 04

हिट विकेट से गिरा 8वां विकेट

कुलदीप सेन की गेंद को फाइन लेग पर मारने के चक्कर में बांग्लादेश का 8वां विकेट गिर चुका है। 39 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं।

 

06:19 PM (IST) Dec 04

कुलदीप सेन ने चटकाया 7वां विकेट

बांग्लादेश की टीम का सातवां विकेट गिर चुका है और टीम इंडिया मैच में वापस आ चुकी है। डेब्यू करने वाले गेंदबाज कुलदीप सेन पहला वनडे मैच लिया। 

06:16 PM (IST) Dec 04

38 ओवर के बाद 134 रन

बांग्लादेश की टीम भारत के 186 रनों का पीछा कर रही है और 38 ओवर के बाद 6 विकेट पर 134 रन बना चुकी है।

06:04 PM (IST) Dec 04

मोहम्मद सिराज ने किया क्लीन बोल्ड

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुस्तफिकुर को मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया है और भारत ने मैच में वापसी कर ली है। 

 

06:01 PM (IST) Dec 04

35वें ओवर में गिरा पांचवां विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और शार्दूल ठाकुर ने पांचवां विकेट ले लिया है।

05:34 PM (IST) Dec 04

29 ओवर में बांग्लादेश के 110 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने 29 ओवर के बाद 110 रन बना लिए जबकि उनके 4 विकेट गिरे हैं।

05:05 PM (IST) Dec 04

विराट कोहली का ब्रिलियंट कैच

बांग्लादेश के बल्लेबाज शाकिब उल हसन को विराट कोहली ने शानदार कैच लेकर ऑउट कर दिया है। बांग्लादेश के 4 विकेट गिर चुके हैं।

 

05:02 PM (IST) Dec 04

23 ओवर में बने 95 रन

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी कमाल कर रहे हैं और टीम ने 23 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं।

04:48 PM (IST) Dec 04

20वें ओवर में लिटन दास आउट

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ऑउट हो चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन है।

04:12 PM (IST) Dec 04

12 ओवर में बने 35 रन

बांग्लादेश की टीम 187 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही है और पहले 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 35 रन बना चुकी है।

03:58 PM (IST) Dec 04

टीम इंडिया ने दूसरा विकेट चटकाया

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में भारत ने दूसरा विकेट चटका दिया है। मोहम्मद सिराज ने यह विकेट लिया है। बांग्लादेश का स्कोर 10वें ओवर में 26 रन पर 2 विकेट है।

03:09 PM (IST) Dec 04

पहली गेंद पर ही मिली पहली सफलता

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया है।

02:39 PM (IST) Dec 04

भारतीय टीम 186 रनों पर ऑलआउट

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 186 रनों पर ऑलआउट कर दिया। स्पिनर शाकिब उल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट भी शामिल हैं।

 

02:32 PM (IST) Dec 04

केएल राहुल 73 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया 180 रन पर 9 विकेट खो चुकी है। केएल राहुल 73 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

02:05 PM (IST) Dec 04

भारत का 8वां विकेट भी गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब उल हसन ने शानदार 5 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया 156 रनों पर 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है।

02:01 PM (IST) Dec 04

भारत का 7वां विकेट गिरा

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी धराशायी दिख रही है और शाकिब ने अकेले 7 विकेट चटका दिए हैं। भारतीय टीम 35वें ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन ही बनाए हैं।

01:58 PM (IST) Dec 04

भारत 6 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में फंसा

भारतीय टीम एक वक्त 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच में वापसी कर रही थी लेकिन दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भारतीय टीम फिर से मुश्किल में है।

 

01:51 PM (IST) Dec 04

वाशिंग्टन सुंदर का विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में शाकिब उल हसन ने बढ़िया पार्टनरशिप को फिर से तोड़ा है। वाशिंग्टन सुंदर कैच ऑउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं। भारत का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन है।

01:49 PM (IST) Dec 04

केएल राहुल ने जड़ी हाफ सेंचुरी

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में भारत 4 विकेट गंवाकर दिक्कत में था लेकिन केएल राहुल ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी जड़ी है। भारत ने 32 ओवर के बाद 152 रन बना लिए हैं।

 

01:41 PM (IST) Dec 04

50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में 4 विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी कर ली है। भारत ने 30 ओवर के बाद 142 रन बनाए हैं।

 

01:18 PM (IST) Dec 04

25 ओवर के बाद 105 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय पारी के 25 ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं।

01:00 PM (IST) Dec 04

100 रन के भीतर गिरा चौथा विकेट

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत पर शिकंजा कस दिया है। 100 रन के भीतर ही भारत ने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। 20 ओवर में भारत ने 4 विकेट खोकर 98 रन बनाए हैं।

 

12:34 PM (IST) Dec 04

भारतीय पारी के 15 ओवर खत्म हुए

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में भारत ने 15 ओवर में 71 रन बना लिए हैं।

 

12:32 PM (IST) Dec 04

14 ओवर में बने 63 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 14 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं।

12:16 PM (IST) Dec 04

विराट कोहली को भी ऑउट किया

बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब उल हसन ने भारत को दो झटके दिए हैं। पहले रोहित शर्मा को बोल्ड किया फिर दो गेंद बाद ही विराट कोहली को कैच ऑउट करा दिया। भारतीय टीम 11 ओवर में 3 विकेट खो चुकी है।

 

12:14 PM (IST) Dec 04

11 वें में गिरा दूसरा विकेट

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और टॉप स्पिनर शाकिब उल हसन ने कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया है। भारत का दूसरा विकेट गिर चुका है। 

 

12:12 PM (IST) Dec 04

10 ओवर के बाद टीम इंडिया के 48 रन

भारत-बांग्लादेश के पहले वनडे मैच में भारतीय पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं और टीम ने 1 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बैटिंग कर रहे हैं।

 

11:55 AM (IST) Dec 04

23 रन पर भारत ने खोया पहला विकेट

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है और ओपनर शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। भारत ने 23 रन बनाए हैं जबकि 5 ओवर का खेल खत्म हुआ है।

 

11:43 AM (IST) Dec 04

रोहित शर्मा-शिखर धवन कर रहे हैं ओपनिंग

भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग कर रहे हैं। दोनों ने 3 ओवर में बिना विकेट खोए 12 रन बना लिए हैं।

 

11:12 AM (IST) Dec 04

रिषभ पंत को दिया गया आराम

भारत बनाम बांग्लादेश की सीरीज में विकेट कीपर रिषभ पंत को आराम दिया गया है वे टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं टीम में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

 

11:05 AM (IST) Dec 04

सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल नहीं हैं

भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करेगी। टीम में कई खिलाड़ी बदले गए हैं।

 

10:59 AM (IST) Dec 04

टीम इंडिया ने की जबरजस्त तैयारी

भारतीय टीम ने मैच से पहले जबरदस्त तैयारी की है। टीम के लिए अंतिम एकादश में कुलदीप सेन को मौका दिया गया है।

 

10:57 AM (IST) Dec 04

कुलदीप सेन ने किया वनडे डेब्यू

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने वनडे डेब्यू किया है और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम की कैप देकर सम्मानित किया।

 

10:56 AM (IST) Dec 04

कुछ ही देर में होगा टॉस

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा।

 

10:55 AM (IST) Dec 04

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 4 दिसंबर को है। दूसरा मैच 7 दिसंबर और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।