Manoj Kumar | Published : Dec 7, 2022 5:26 AM IST / Updated: Dec 07 2022, 07:54 PM IST

IND V/S BAN 2nd ODI: रोहित शर्मा ने अंतिम ओवरों में मचाया गदर, फिर भी 5 रन से हारा भारत

सार

India V/S Bangladesh Updates. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और मेहदी हसन की सेंचुरी के दम पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन 8 विकेट गिरने के बाद घायल कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे और ताबड़तोड़ शॉट खेलकर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि तब तक मुकाबला फंस चुका था और भारत को जीत के लिए 2 गेंद पर 2 छक्कों की जरूरत थी। 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ दिया। फिर लास्ट गेंद पर भी रोहित ने शाट मारा लेकिन वे बाउंड्री क्लीयर नहीं कर पाए और बांग्लादेश ने 5 रन से मैच जीत लिया।

07:53 PM (IST) Dec 07

5 रन से हारा भारत

भारतीय टीम को बांग्लादेश से जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर 2 छक्कों की दरकार थी लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ 1 ही छक्का लगा पाए और भारतीय टीम 5 रन से दूसरा मुकाबला भी हार गई।

 

07:13 PM (IST) Dec 07

शार्दूल ठाकुर का विकेट गिरा

भारतीय टीम के 7 विकेट गिर चुके हैं और घायल होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे हैं। 

06:50 PM (IST) Dec 07

अक्षर पटेल 56 रन बनाकर ऑउट हुए

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है और भारतीय टीम 271 रनों का पीछा कर रही है। भारत ने 39 ओवर के बाद 6 विकेट के बाद 191 रन बना लिए हैं।

06:37 PM (IST) Dec 07

श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर कैच ऑउट हुए

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर कैच ऑउट हो गए हैं। भारतीय टीम का 5वां विकेट गिर चुका है।

 

06:19 PM (IST) Dec 07

31 ओवर में बने 148 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम 272 रनों का पीछा कर रही है। भारत ने 31 ओवर के बाद 4 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे हैं।

 

05:59 PM (IST) Dec 07

25 ओवर के बाद 122 रन बने

भारतीय टीम बांग्लादेश के 272 रनों का पीछा कर रही है लेकिन भारत के 4 महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। भारत ने 26 ओवर के बाद 4 विकेट पर कुल 122 रन बना लिए हैं।

 

05:35 PM (IST) Dec 07

20 ओवर में बने 85 रन

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही है। केएल राहुल भी आउट हो गए हैं। इस समय अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

05:14 PM (IST) Dec 07

16 ओवर के बाद 57 रन बने

भारतीय टीम के 3 विकेट गिर चुके हैं और 16 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 57 रन है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर मैदान पर मौजूद हैं।

04:56 PM (IST) Dec 07

वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर ऑउट

भारत का तीसरा विकेट भी गिर गया है। शिखर धवन-विराट कोहली के बाद वाशिंगटन सुंदर भी 11 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 46 रन है।

 

 

04:21 PM (IST) Dec 07

शिखर धवन भी ऑउट हुए

टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने पहुंचे विराट कोहली और शिखर धवन ऑउट होकर पवैलियन जा चुके हैं। भारत ने 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 13 रन बनाए हैं।

04:14 PM (IST) Dec 07

विराट कोहली का विकेट गिरा

बांग्लादेश के 272 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे लेकिन वे सिर्फ 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

 

03:37 PM (IST) Dec 07

बांग्लादेश ने 50 ओवर में बनाए 271 रन

भारत बनाम बांग्लादेश की बीच दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने तूफानी पारी खेलते हुए 83 गेंद पर 100 रन बनाए। वहीं महमदुल्लाह ने भी 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

 

03:12 PM (IST) Dec 07

महमदुल्लाह ने खेली 77 रनों की पारी

बांग्लादेश के बल्लेबाज महमदुल्लाह ने 77 रन बनाए और मेहदी के साथ भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। बांग्लादेश का स्कोर 47वें ओवर में 221 रन है जबकि 7 विकेट गिरे हैं।

03:02 PM (IST) Dec 07

45वें ओवर में 200 रन पूरे हुए

बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन और महमदुल्लाह के बीच चल रही रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दम पर बांग्लादेश की टीम ने 45 ओवर के बाद 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं।

02:39 PM (IST) Dec 07

बांग्लादेश की रिकॉर्ड साझेदारी

बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी मिराज ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है जबकि महमदुल्लाह हाफ सेंचुरी के नजदीक हैं दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 125 गेंद पर 100 रनों की बड़ी साझेदारी की है।

 

02:19 PM (IST) Dec 07

35 ओवर के बाद बांग्लादेश के 149 रन

बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज और महमदुल्लाह ने शानदार वापसी की है। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी चल रही है।

 

02:03 PM (IST) Dec 07

30 ओवर के बाद बांग्लादेश 125 रन

बांग्लादेश के दो बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं और लगातार बढ़िया शॉट्स लगा रहे हैं। बांग्लादेश की टीम ने 30 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं।

 

01:42 PM (IST) Dec 07

बांग्लादेश के 100 रन पूरे हुए

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग कर रही है। टीम ने 27 ओवर में 6 विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं।

 

01:24 PM (IST) Dec 07

बांग्लादेश की टीम ने मुश्किल में फंसी

टीम इंडिया के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने एक के बाद एक 3 विकेट चटकाकर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी है। बांग्लादेश की टीम ने 22 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं।

 

 

01:03 PM (IST) Dec 07

बांग्लादेश ने 67 पर खो दिए 4 विकेट

बांग्लादेश की टीम ने 67 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं।

 

12:47 PM (IST) Dec 07

बांग्लादेश के 14 ओवर में बने 57 रन

बांग्लादेश की टीम के 3 विकेट गिर चुके है और टीम ने 57 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और उमरान मलिक ने 1 विकेट लिया है।

12:21 PM (IST) Dec 07

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश की टीम ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 44 रन बनाए हैं।

 

12:00 PM (IST) Dec 07

6 ओवर के बाद बांग्लादेश के 25 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे वनडे मैच में बांग्लादेश की पारी के 6 ओवर खत्म हो चुके हैं। टीम ने 1 विकेट खोकर 25 रन बनाए हैं।

 

11:46 AM (IST) Dec 07

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

बांग्लादेश के ओपनर को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू ऑउट कर दिया है। बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 13 रन है।

 

11:36 AM (IST) Dec 07

अक्षर पटेल-उमरान मलिक टीम में शामिल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल और उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

 

11:10 AM (IST) Dec 07

बांग्लादेश ने जीता टॉस

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

 

10:58 AM (IST) Dec 07

कुछ ही देर में होगा टॉस

भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में टॉस होने वाला है।