IND V/S BAN TEST: भारतीय कोच से बैटिंग टिप्स लेते दिखे मुशफिकुर रहमान, क्या पलटवार के मूड में है बांग्लादेश?

Published : Dec 21, 2022, 02:22 PM IST
IND V/S BAN TEST: भारतीय कोच से बैटिंग टिप्स लेते दिखे मुशफिकुर रहमान, क्या पलटवार के मूड में है बांग्लादेश?

सार

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शेड्यूल है। भारतीय टीम (Team India) पहला मुकाबला जीत चुकी है और दूसरे टेस्ट में वे क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे।  

India V/S Bangladesh 2nd Test. भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो सकता है। क्योंकि बांग्लादेश टीम के अनुभवी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का नए सिरे से सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, बांग्लादेश के मशफिकुर रहमान ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से बल्लेबाजी के टिप्स लिए हैं, जिससे यह लगता है कि आने वाले मैच में बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। 

कोच राहुल द्रविड़ ने दिया टिप्स
पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में फेल रही जिसकी वजह से वे मुकाबला 188 रनों से हार गए। यही कारण है कि बांग्लादेश की टीम अपनी बैटिंग को बेहतर बनाने के लिए भारतीय कोच से भी मदद मांग रही है। मजे की बात यह है कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टिप्स देने में कोई कोताही भी नहीं की है। बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान ने राहुल द्रविड़ से बैटिंग टिप्स लिए हैं। रहमान ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 28 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 23 रनों तक ही उनकी पारी चल सकी थी। 

स्पिन डिपार्टमेंट पर देना होगा ध्यान
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की एनीलिसिस करें तो यह बात सामने आती है कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बैटिंग को तहस नहस कर दिया था। पहली पारी में कुलदीप ने 5 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की बैटिंग को पीछे छोड़ दिया। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में कुल 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया। जबकि बांग्लादेश के स्पिनर्स की बात करें तो कप्तान शाकिब अल हसन के अलावा कोई अन्य गेंदबाज बेहतर नहीं कर पाया।

बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन इस मैच में नहीं खेलेंगे जबकि दूसरे स्पिनर को भी टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। उनकी जगह नसुम को टीम में लिया जा रहा है। जबकि भारतीय टीम में संभवतः कोई बदलाव नहीं होने वाला है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा पहले ही रूल्ड आउट हो चुके हैं जबकि नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से टीम में शामिल नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें

IPL Mini Auction 2023: इन 5 खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी दिल्ली कैपिटल, जानें कितना खर्च करेगी रोकड़ा
 

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस