IND V/S BAN TEST: भारतीय कोच से बैटिंग टिप्स लेते दिखे मुशफिकुर रहमान, क्या पलटवार के मूड में है बांग्लादेश?

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शेड्यूल है। भारतीय टीम (Team India) पहला मुकाबला जीत चुकी है और दूसरे टेस्ट में वे क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे।
 

India V/S Bangladesh 2nd Test. भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो सकता है। क्योंकि बांग्लादेश टीम के अनुभवी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का नए सिरे से सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, बांग्लादेश के मशफिकुर रहमान ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से बल्लेबाजी के टिप्स लिए हैं, जिससे यह लगता है कि आने वाले मैच में बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। 

कोच राहुल द्रविड़ ने दिया टिप्स
पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में फेल रही जिसकी वजह से वे मुकाबला 188 रनों से हार गए। यही कारण है कि बांग्लादेश की टीम अपनी बैटिंग को बेहतर बनाने के लिए भारतीय कोच से भी मदद मांग रही है। मजे की बात यह है कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टिप्स देने में कोई कोताही भी नहीं की है। बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान ने राहुल द्रविड़ से बैटिंग टिप्स लिए हैं। रहमान ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 28 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 23 रनों तक ही उनकी पारी चल सकी थी। 

Latest Videos

स्पिन डिपार्टमेंट पर देना होगा ध्यान
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की एनीलिसिस करें तो यह बात सामने आती है कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बैटिंग को तहस नहस कर दिया था। पहली पारी में कुलदीप ने 5 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की बैटिंग को पीछे छोड़ दिया। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में कुल 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया। जबकि बांग्लादेश के स्पिनर्स की बात करें तो कप्तान शाकिब अल हसन के अलावा कोई अन्य गेंदबाज बेहतर नहीं कर पाया।

बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन इस मैच में नहीं खेलेंगे जबकि दूसरे स्पिनर को भी टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। उनकी जगह नसुम को टीम में लिया जा रहा है। जबकि भारतीय टीम में संभवतः कोई बदलाव नहीं होने वाला है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा पहले ही रूल्ड आउट हो चुके हैं जबकि नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से टीम में शामिल नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें

IPL Mini Auction 2023: इन 5 खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी दिल्ली कैपिटल, जानें कितना खर्च करेगी रोकड़ा
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार