IND V/S BAN: भारत ने चौथी बार किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप, अश्विन-अय्यर ने 90 साल बाद बनाया गजब का रिकॉर्ड

भारत बनाम बांग्लादेश (India V/S Bangladesh) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 3 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। भारत ने चौथी बार बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया है।
 

India V/S Bangladesh Test Series. भारत बनाम बांग्लादेश की दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत इसलिए हो पाई क्योंकि 8वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की अटूट साझेदारी की। भारत के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 90 साल के बाद किसी जोड़ी ने 70 प्लस रन की पार्टनरशिप की है।

दूसरे स्थान पर है टीम इंडिया
भारत ने बांग्लादेश को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया है। भारत ने कुल मिलाकर चौथी बार बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। भारत के कुल 58.93 अंक हैं जबकि नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया के 76.92 अंक हैं। भारत के सामने सिर्फ 145 रनों का टार्गेट था और भारत ने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत में टीम इंडिया के दो बल्लेबजों ने कमाल की बैटिंग की है। 

Latest Videos

यह रिकार्ड बने 

90 साल की रिकॉर्ड तोड़ा 
भारत ने 90 साल के बाद किसी भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 70 प्लस रन बनाए हैं। भारत के लिए चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच कुल 71 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसमें अश्विन ने नाबाद 42 रन और अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अक्षर पटेल बने जिन्होंने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया था लेकिन अश्विन और अय्यर पर उनकी फिरकी का जादू नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें

IND V/S BAN: भारत का 2-0 से सीरीज पर कब्जा, इन 5 वजहों से हुई टीम इंडिया की जीत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस