पिछले 10 सालों से आलोचनाओं का शिकार हो रहे है शिखर धवन, सुनाई अपनी आपबीती

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की कप्तानी कर रहे सीनियर ओपनर शिखर धवन ने कहा कि वह पिछले 10 साल से आलोचना का सामना कर रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है। जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की t20 सीरीज से खेलना है। इसकी कप्तानी शिखर धवन (shikhar dhawan) के हाथों में सौंपी गई है। भारतीय टीम के सीनियर ओपनर शिखर धवन का कहना है कि वह युवा खिलाड़ियों से तुलना के बीच अपने फॉर्म को लेकर हो रही आलोचना या बकबक से परेशान नहीं हैं, क्योंकि वह पिछले 10 साल से इसका सामना कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले धवन ने क्या कुछ कहा....

आलोचना की आदत हो गई
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है। इससे पहले जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें आलोचना अजीब लगती है, तो धवन ने नकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि "मुझे अजीब नहीं लगता, मैंने इसे 10 साल से सुना है। लोग बोलते रहते हैं, मैं प्रदर्शन करता रहता हूं। अगर मैं उनकी बात सुनता, तो मैं यहां नहीं होता।

Latest Videos

मेरे पास अनुभव है-धवन
मीडिया से बात करते हुए धवन ने कहा, "मेरे पास अनुभव है, इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं। जब तक मैं आत्म-विश्लेषण और सुधार करता हूं, तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता। मैं एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति हूं। मैं इतने सालों से खेल रहा हूं। मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मैंने कुछ अच्छा किया है। यही सकारात्मकता मैं युवाओं को देना चाहता हूं।"

टी-20 वर्ल्डकप में जगह बनाना लक्ष्य
बता दें कि पिछले टी20 विश्व कप टीम में खराब फार्म के कारण अपनी जगह गंवाने वाले शिखर धवन एकदिवसीय टीम में खुद को फिर से स्थापित करने की उम्मीद कर रहे हैं। उनके साथ रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धवन की कप्तानी में भारतीय टीम क्या कमाल करती है।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

कम उम्र में शादी, पति के अत्याचार सहकर भी इस मां ने पेश की शानदार मिसाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में लेंगी हिस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!