IND vs ENG, 3rd T20I: इंग्लैंड की 17 रनों से जीत, भारत का 2-1 से सीरीज पर कब्जा

Published : Jul 10, 2022, 11:56 AM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 11:30 PM IST
IND vs ENG, 3rd T20I: इंग्लैंड की 17 रनों से जीत, भारत का 2-1 से सीरीज पर कब्जा

सार

India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार, 10 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड पर शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: नॉटिंघम में तीसरे और अंतिम T20I में इंग्लैंड (India vs England 3rd T20I) ने भारत का क्लीन स्वीप रोक दिया। इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से शिकस्त दे दी। हालांकि, भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। 3 मैचों की इस सीरीज में भारत ने साउथेम्प्टन के रोज बाउल में पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया। इसके बाद बर्मिंघम में दूसरे मैच में भी उसे 49 रनों से जीत मिली थी। लेकिन रविवार को इंग्लैंड ने भारतीय जीत के अभियान को रोक दिया।

इंग्लैंड ने की पहले बल्लेबाजी

टी-20 के इस अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 215 रन बनाएं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए। मलान ने आतिशी पारी खेलते हुए 39 गेंद में 77 रन की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टन ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बटोरे। लियाम ने 29 गेंद में 42 रन बनाएं। भारत के गेंदबाज रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट झटके। 

भारतीय टीम का टॉप आर्डर ही लड़खड़ाया

इंग्लैंड के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम का टॉप आर्डर शुरू में ही लड़खड़ा गया। सूर्य कुमार यादव ने अपनी शतक से पारी संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। टॉप बल्लेबाज ऋषभ पंत (1), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (11) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए। इसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। श्रेयस अय्यर (28) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका। भारतीय टीम 20 ओर में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।

भारत-इंग्लैंज के T20I रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच t20 इंटरनेशनल में कुल 21 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। उसे 12 मैचों में जीत मिली है। वहीं 9 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। हाल ही में खेली जा रही t20 सीरीज में भी भारत 2-0 से आगे है। इससे पहले पिछले साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की t20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया था।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मिला 'माही मंत्र', इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ड्रेसिंग रूम पहुंचे एमएस धोनी

Sunil Gavaskar Birthday: लिटिल मास्टर की 5 बेस्ट पारियां, जिसे देख हर कोई रह गया दंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड