पापा पांड्या के बिना इस तरह कट रहे छोटू अगस्त्य के दिन, ताऊ के साथ कर रहा मस्ती, देखें वीडियो

Published : Jul 02, 2022, 08:16 AM IST
पापा पांड्या के बिना इस तरह कट रहे छोटू अगस्त्य के दिन, ताऊ के साथ कर रहा मस्ती, देखें वीडियो

सार

India vs England: इस समय हार्दिक पांड्या इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं उनकी फैमिली मुंबई में है। इस बीच उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं, हाल ही में आयरलैंड को 2-0 से क्लीन स्वीप देने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलने के लिए लंदन पहुंच गए हैं। इस बीच हार्दिक तो लंदन में है लेकिन उनका परिवार यानी उनके बीवी बच्चे और भाई यही मुंबई में हैं। हाल ही में क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह हार्दिक के बेटे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं और मुंबई की बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ताऊ और बेटे की यह मस्ती...

अगस्त्य और क्रुणाल का मजेदार वीडियो
क्रुणाल पांड्या ने शुक्रवार को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसे पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि 'मुंबई की बारिश का मजा अपने जिगर के टुकड़े के साथ...' इसके साथ उन्होंने एक लव इमोजी भी बनाई। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य (agastya pandya) अपने ताऊ यानी कि क्रुणाल पांड्या की गोद में नजर आ रहा है और मुंबई की बारिश का लुत्फ उठा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है अब तक हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी इस पर लव इमोजी शेयर की और अपने बेटे को याद किया।

2 साल का होने वाला है हार्दिक का बेटा 
बता दें कि हार्दिक पांड्या के बेटे का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। वहीं, उन्होंने मई 2020 में ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। उनका बेटा जल्द ही 2 साल का होने वाला है। ऐसे में हार्दिक अपने बेटे के जन्मदिन से पहले भारत लौट आएंगे। बता दें कि हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटनेशनल में 2-0 से जीत दर्ज की थी। उनकी लीडरशिप स्किल को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भी t20 के कप्तान बनाए जा सकते हैं। बता दें कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी भी जताई थी।

यह भी पढ़ें अभिनव बिंद्रा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत: स्पोर्ट्स और एथलीट्स को लेकर ओलंपिक चैंपियन ने बहुत कुछ बताया

Exclusive: अभिनव बिंद्रा ने बताया क्या था जिंदगी का सबसे शर्मनाक पल, कौन सा काम था क्रेजी, मेंटल हेल्थ जरूरी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड