Ind vs Eng: बुमराह की घातक गेंदों के सामने ढेर हुए फिरंगी, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को भेजा पैवेलियन

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंदबाजी के सामने फिरंगी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और एक के बाद एक पैवेलियन पहुंचते गए।

India vs England Ist One Day: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर  गेंदबाजी के सामने फिरंगी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और एक के बाद एक पैवेलियन पहुंच गए। बुमराह ने 6 अहम विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी। 50 ओवर के मैच में इंग्लैंड की टीम 25 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के सामने अब जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य है। 

18 साल बाद टीम इंडिया ने किया ये कमाल : 
बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 5 विकेट महज 10 ओवर में ही गिरा दिए। ये कारनामा भारत ने 18 साल बाद किया है। इससे पहले 2004 में श्रीलंका के दांबुला में UAE के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने 10 ओवर में 5 विकेट झटक लिए थे।

Latest Videos

बुमराह के आगे टिक नहीं पाए फिरंगी : 
जसप्रीत बुमराह ने फिरंगियों को टिकने ही नहीं दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के ओपनर जैसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो को पैवेलियन भेज दिया। जसप्रीत ने सबसे पहले जेसन रॉय को खाता खोले बिना ही बोल्ड कर दिया। उसके बाद उन्होंने बैटिंग करने आए जो रूट को भी नहीं टिकने दिया और बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौटा दिया। बुमराह ने रॉय और बेयरस्टो के अलावा जो रूट, लियम लिविंगस्टन, डेविड विली और ब्राइडन कार्स के विकेट भी चटकाए। 

जोस बटलर ने की पारी को संभालने की कोशिश : 
शुरुआती झटके खाने के बाद इंग्लैंड की टीम को कप्तान जोस बटलर ने संभालने की कोशिश की। बटलर जब 32 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी मोहम्मद शमी की गेंद पर बाउंड्री के पास कैच दे बैठे। बटलर के अलावा मोइन अली ने 14 रन बनाए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया।  

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन : 
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड - जोस बटलर (कप्तान) जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, , मोईन अली और रीसे टोपली।

ये भी देखें : 

IND vs ENG, 1st ODI: टेस्ट और टी20 के बाद अब होगा वनडे का दंगल, भारत या इंग्लैंड किसका होगा मंगल

21 साल की बेटी के पिता हैं सौरव गांगुली, मिलिए दादा के भैया-भाभी और पूरे परिवार से
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग