सार
मंगलवार (12 जुलाई) को भारत केनिंग्टन ओवल में पहले वनडे मैच में इंग्लैंड से भिड़ा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला गया। भारतीय सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी और बुमराह की गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम ने घुटने टेक दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इस समय इंग्लैंड (England) दौरे पर है, जहां वह पहले एक टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें उसे हार का करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। मंगलवार यानी कि 12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs ENG, 1st ODI) का भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। पहला वनडे मैच दस विकेट से जीत कर इतिहास रच दिया है। भारत ने करीब 48 साल के बाद इंग्लैंड को वन डे में दस विकेट्स से हराया है। बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने अंग्रेजी टीम की कमर तोड़ दी जिससे भारत की जीत का रास्ता साफ हो गया।
फेमस ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शाम 5:30 बजे से शुरू हुए इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पर बुमराह कहर बनकर बरपे। बुमराह ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया। पूरी इंग्लिश टीम महज 25.2 ओवर्स में ढेर हो गई और महज 110 रन ही बना सकी। इंग्लैंड का भारत के खिलाफ बनाया गया यह अबतक का सबसे लो स्कोर था। इसके पहले करीब 19 साल पहले आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर वर्ल्ड कप 2003 में कहर बरपाते हुए 23 रन देकर छह विकेट लिए थे। यह रिकार्ड बुमराह ने तोड़ दिया है।
इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने दस विकेट से मैच जीत लिया। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाएं तो शिखर धवन ने 54 गेंदों पर 31 रन बनाकर जीत दिला दी। भारत ने 18.4 ओवर्स में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ही नहीं धोनी-कोहली समेत यह खिलाड़ी भी बीच मैदान पर दे चुके हैं मां-बहन की गाली
Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच बने विंबलडन के विजेता, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी