IND vs ENG: पति बहा रहे मैच में पसीना, तो इस तरह लंदन में इंजॉय कर रहीं युजवेंद्र चहल की वाइफ

Published : Jul 08, 2022, 10:09 AM IST
IND vs ENG: पति बहा रहे मैच में पसीना, तो इस तरह लंदन में इंजॉय कर रहीं युजवेंद्र चहल की वाइफ

सार

गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच t20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने 50 रनों से अंग्रेजों को शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स डेस्क :  एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल (India Vs England T20I) सीरीज खेल रहे हैं। जिसका पहला मुकाबला गुरुवार को हुआ। इस मैच में भारत ने टेस्ट मैच की हार का बदला लिया और 50 रनों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच को अपने नाम किया। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) की पत्नी इन दिनों लंदन में इंजॉय करती नजर आ रही हैं। इससे पहले वह अपने पति के साथ आयरलैंड में भी छुट्टियां मनाते नजर आए थी। अब लंदन में धनश्री वर्मा (dhanashree Verma) का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं धनश्री की यह तस्वीरें...

ब्यूटीफुल वेदर ब्यूटीफुल धनश्री 
सोशल मीडिया क्वीन, फेमस यूट्यूबर और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अपने पति के साथ इंग्लैंड टूर पर है। जहां से आए दिन वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस बीच उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें धनाश्री खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठाती नजर आ रही है और खुद भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा- प्रकृति की गति को अपनाएं, उसका रहस्य है धैर्य। इस डीप कैप्शन के साथ ही धनश्री ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उनके लुक की बात की जाए तो उन्होंने फ्लोरल गाउन कैरी की हुई है। साथ ही अपने लंबे बालों में एक पोनीटेल बनाई हुई है। उन्होंने बेहद ही सिंपल लुक कैरी किया है और मिनिमम मेकअप किया है। उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक एक लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

चहल की धांसू परफॉर्मेंस 
दूसरी ओर युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। अपने स्पेल में उन्होंने मोईन अली को 36 रनों पर और हैरी ब्रूक को 28 रनों पर चलता किया था। अब भारत और इंग्लैंड के बीच अगला t20 मुकाबला कल यानी कि 9 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। सीरीज का फाइनल मैच 10 जुलाई को होगा। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। 

यह भी पढ़ें 21 साल की बेटी के पिता हैं सौरव गांगुली, मिलिए दादा के भैया-भाभी और पूरी फैमिली से

हर सिक्सर के 500 रुपए चाहिए..जानें 41वें बर्थडे पर महेन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी की 41 रोचक बातें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड