India vs England warm up match: अपनी ही टीम के खिलाफ खेलेंगे ये चार भारतीय खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा माजरा

Published : Jun 23, 2022, 09:10 AM IST
India vs England warm up match: अपनी ही टीम के खिलाफ खेलेंगे ये चार भारतीय खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा माजरा

सार

India vs Leicestershire Warm Up Match 2022: भारत और इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के बीच 23 से 26 जून तक वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ी अपनी टीम के खिलाफ खेलते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 1 से 5 जुलाई तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 23 से 26 जुलाई तक इंग्लिश क्रिकेट क्लब लिसेस्टरशायर (India vs Leicestershire) के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी खेल रही है। इस वॉर्म अप मैच में चार भारतीय खिलाड़ी अपनी टीम के खिलाफ ही खेलते नजर आ रहे है। आइए आपको बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी भारत के खिलाफ ही वार्म अप मैच में खेल रहे है और क्यों...

यह खिलाड़ी होंगे इंग्लिश क्लब में शामिल
इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के साथ वॉर्मअप मैच में भारतीय प्लेयर चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह इंग्लिश क्लब की ओर से खेलते नजर आएंगे। बता दें कि इस चार दिवसीय मैच में 11 नहीं बल्कि 13-13 खिलाड़ी खेलेंगे। ताकि किसी भी प्लेयर पर ज्यादा लोड नहीं पड़े। इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, तो वहीं इंग्लिश टीम लिसेस्टरशायर की कप्तान सैम इवांस के हाथों में होगी। भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने पर लिसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपने बयान में कहा कि हम भारतीय टीम का स्वागत करते हैं। टीम के स्टार प्लेयर हमारे क्लब से खेलेंगे यह हमारे लिए अच्छा मौका है

वॉर्म अप मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

वॉर्म अप मैच के लिए लिसेस्टरशायर टीम
सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- खादी कुर्ता और पेंट पहन दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे धोनी, गोद में नजर आई छोटी सी बच्ची

भारतीय टीम के बाद इस खिलाड़ी की पत्नी भी पहुंची लंदन, शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड