IND V/S NZ: वर्ल्ड क्रिकेट में शुभमन ने मचाई धूम, 3 छक्के मारकर ठोंकी डबल सेंचुरी, भारत ने दिया 350 का टार्गेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग की और वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धूम मचा दी है। गिल ने सिर्फ 19वीं पारी में डबल सेंचुरी ठोंककर तहलका मचा दिया है। गिल की बैटिंग के कारण ही भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का टार्गेट दिया है।
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 18 2023, 06:01 PM IST

India V/S New Zealand 1st ODI. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा गए पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली और सिर्फ 19वें मैच में ही दोहरा शतक जड़ दिया है। शुभमन की यह पारी कई मायनों में कमाल की रही क्योंकि शुभमन ने भारत के 349 रनों में से 208 रन अकेले ही बनाए हैं। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुनिया की किसी भी टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेली है। गिल ने यह कारनाम सिर्फ 23 साल की उम्र में किया जो कि स्पेशल है। शुभमन की पारी के दम पर ही भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 350 रनों का बड़ा टार्गेट दिया है।

कैसी रही शुभमन गिल की पारी
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने पहले 50 रन छक्का मारकर पूरा किया। जब वे 93 रनों पर पहुंचे तो फिर शानदार छक्का मारा और 99 पर पहुंचे। इसके बाद लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। यह उनके करियर का तीसरा शतक रहा। इसके बाद भी शुभमन गिल की पारी जारी रही और कुछ ही देर के बाद गिल ने छक्का मारकर 150 रन पूरे कर लिए। तब तक किसी को भी नहीं लगा था कि यह बैटर दोहरा शतक भी जड़ेगा लेकिन गिल के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। 166 रन के बाद गिल ने मानों गियर बदल दिया और चौके-छक्कों की छड़ी लगा दी। गिल ने लगातार 3 छक्के मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। गिल ने 208 रनों की पारी में 19 चौके मारे और 9 छक्के जड़े। यानि कुल मिलाकर 130 रन उन्होंने सिर्फ बांउड्री के जरिए हासिल की।

भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर

कैसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल के 208 रनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने 31 रन और हार्दिक पंड्या ने 28 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 12 रनों की पारी खेली। जहां तक न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का सवाल है तो हेनर शिपले सबसे महंगे रहे और 9 ओवर में 74 रन दे डाले और 2 विकेट लिया। लॉकी फर्ग्यूसन ने 10 ओवर में 77 रन खर्च किए 1 विकेट लिया। टिकनर ने 10 ओवर में 69 रन दिए 1 विकेट लिया। मिशन संतनर ने 10 ओवर में 56 रन दिए और 1 विकेट लिया। ब्रेसवेल ने 6 ओवर में 43 रन दिए, वहीं डेरेल ने 5 ओवर में 30 रन खर्च करके 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

यह भी पढ़ें

Shubhman Gill: 23 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़कर तोड़े कई रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज