IND V/S NZ ODI: हैदराबाद में सबसे ज्यादा 350 रन बने, 250 से ज्यादा कोई चेस नहीं कर पाया, जानें रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zeland) के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में शेड्यूल है। इस स्टेडियम की खासियत यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वालों का साथ देती है। जो भी टीम दूसरी इनिंग में बैटिंग करती वह अक्सर हार जाती है। अब यहीं भारत-न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) की भिड़ंत होने जा रही है।
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 18 2023, 11:44 AM IST

India V/S New Zealand. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जिस मैदान पर मैच होने जा रहा है, उसका इतिहास जानना भी जरूरी है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है और इस मैदान पर अधिकतम स्कोर 350 का रहा है। वह स्कोर भी तब बना जब टॉस जीतने के पहले बल्लेबाजी की गई। जहां तक चेस की बात है तो इस मैदान पर दूसरी बार बैटिंग करने वाली 250 से ज्यादा का स्कोर चेस नहीं कर पाती है। ऐसे में यह संभव है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करेगी।

भारत ने जीते हैं 50 फीसदी मैच
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने 50 फीसदी मुकाबले जीते हैं। यह बड़ी बात है कि भारत की टीम यहां 12 साल से कभी नहीं हारी है। 5 नवंबर 2012 को भारत ने आखिरी वनडे मैच खेला था और ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हरा दिया था। इसके बाद भारत ने यहां पर 3 मैच खेले हैं और इंग्लैंड सहित ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को शिकस्त दी है। इससे पहले 2005 से 2009 तक हैदराबाद में भारत दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है जबकि 3 मैच में हार मिली है।

Latest Videos

राजीव गांधी स्टेडियम का इतिहास

न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने की दरकार
भारत की जमीन पर न्यूजीलैंड अभी तक कोई सीरीज नहीं जीत पाई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं जिसमें भारत ने ही जीत दर्ज की है। 1988-89 में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंची थी और उसके बाद कुल 6 सीरीज हुई हैं लेकिन न्यूजीलैंड कभी नहीं जीत पाई। न्यूजीलैंड की टीम का सबसे शानदार प्रदर्शन 2003-04 में सामने आया था जब भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई। उसके फाइनल में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी और ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी थी।

यह है भारत की टीम- भारतीय टीम में रोहित शर्मा कप्तान है। इसके अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी हैं।

ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम- न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी टॉम लाथम कर रहे हैं। इसके अलावा फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिल्पी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

India V/S New Zealand: पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर