Ind vs NZ, 1st T20I: Rohit Sharma की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा भारत, जयपुर में होगा धमाकेदार आगाज

Published : Nov 17, 2021, 09:59 AM ISTUpdated : Nov 17, 2021, 11:34 AM IST
Ind vs NZ, 1st T20I: Rohit Sharma की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा भारत, जयपुर में होगा धमाकेदार आगाज

सार

India vs New Zealand: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर, बुधवार से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में  खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 WC 2021) में ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 17 नवंबर से टी20 इंटरनेशनल सीरीज (India vs New Zealand) का आगाज करने वाली है। यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जा रहा है। जिसका पहला मैच बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार भारतीय टीम नए कलेवर में नजर आएगी, क्योंकि टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit sharma) को सौंपी गई है। साथ ही कई नए चेहरों को टीम में जगह दी गई है, तो वहीं न्यूजीलैंड की ओर से भी टीम साउदी (Tim Southee) कप्तानी संभालेंगे। केन विलियमसन को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

क्या कहते हैं आंकड़े
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं। जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। भारत में जहां 8 मैचों में जीत दर्ज की है, तो न्यूजीलैंड को 9 मैचों में जीत मिली है। इससे पहले, इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

यह खिलाड़ी है टीम से बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर शामिल है। सिलेक्टर्स ने आइपीएल 2021 के स्टार परफॉर्मरों को इस सीरीज में खेलने का मौका दिया है। जिसमें मोहम्मद सिराज, हर्शल पटेल, आवेश खान, रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर शामिल है। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।

भारत के संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/हर्शल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड के संभावित प्लेइंग 11
डेरिल मिशेल, मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने / काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

मैच शेड्यूल
पहला टी20 इंटरनेशनल- 17 नवंबर, जयपुर 
दूसरा टी20 इंटरनेशनल-19 नवंबर, रांची
तीसरा टी20 इंटरनेशनल- 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट मैच- 25से 29 नवंबर, कानपुर 
दूसरा टेस्ट मैच- 3 से 7 दिसंबर, मुंबई

ये भी पढ़ें- Yusuf Pathan Birthday: जिससे मांगी मर्ज की दवा, उसी को दिल दे बैठा पठान ब्रदर, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

mp: सचिन ने 2300 आदिवासी बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली, बोले- इनके सपने साकार करेंगे, शिवराज से भी मिले

PREV

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल