IND V/S NZ T20: वेलिंग्टन में पहली भिड़ंत, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में कौन आगे, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

टी20 विश्वकप 2022 के बाद टीम इंडिया (Team India) पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला वेलिंग्टन में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। वर्ल्डकप (World Cup) के बाद दोनों टीमों में परिवर्तन देखने को मिलेगा। भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव होगा। 
 

India vs New Zealand 1st T20. वर्ल्डकप के बाद भारत का पहला टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है। 18 नवंबर को दोनों टीमें वेलिंग्टन में भिड़ेंगी। टीम इंडिया की बात करें तो विश्वकप की लगभग आधी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल रही है और टीम में 5-6 नए प्लेयर्स को मौका दिया जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या पर नई टीम के साथ जीत दर्ज करने की चुनौती है। वहीं घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम भी हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

हेड टू हेड मुकाबले में कौन आगे
न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक कुल 20 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 9 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 11 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। दोनों के बीच पिछले दौरे पर तीसरा और चौथा मैच टाई हुआ था, जिसे भारत ने सुपर ओवर के माध्यम से जीत लिया। सीरीज जीत की बात करें पिछले दो सीरीज में भारत ने बड़ी जीत हासिल की है। भारत ने जब पिछला दौरा किया था तब न्यूजीलैंड की टीम को टीम इंडिया ने 5-0 से शिकस्त दी थी। वहीं इससे पहले भी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 

Latest Videos

मौसम और पिच का क्या हाल
जहां तक मौसम का हाल है तो मैच में बारिश बाधा बन सकती है। वहीं मौसम मे ठंड ज्यादा है और तेज हवाएं भी चल रही हैं जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों का कुछ समस्या हो सकती है। वेलिंग्टन की पिच की बात करें तो करीब डेढ़ साल के बाद यहां पर कोई मैच होने जा रहा है लेकिन यह पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। हालांकि पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद है लेकिन सही लाइन-लेंथ रहेगी, तभी तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। 

टीम में नए खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को देखेंग तो रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ही सीनियर प्लेयर के तौर पर हैं। बाकि सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर को मजबूत करेंगे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के अलावा कुलदीप सेन, उमरान मलिक जैसे प्लेयर्स मैच खेलते देखे जा सकते हैं। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं। 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- फिल एलन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने औ लॉकी फर्ग्यूसन।

यह भी पढ़ें

राहुल द्रविड़-सपोर्ट स्टाफ की छुट्टियों पर भड़के रवि शास्त्री, कहा- 'आईपीएल के दौरान 2-3 महीने ही काफी हैं'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh