अर्शदीप ने क्रीज में ही फंसाया, अश्विन ने पार कर दी कंजूसी की सारी हदें, कुछ ऐसे कहर बनकर टूटे इंडियन बॉलर्स

Published : Sep 29, 2022, 11:11 AM ISTUpdated : Sep 29, 2022, 11:19 AM IST
अर्शदीप ने क्रीज में ही फंसाया, अश्विन ने पार कर दी कंजूसी की सारी हदें, कुछ ऐसे कहर बनकर टूटे इंडियन बॉलर्स

सार

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहला टी20 मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इस जीत के हीरो कोई और नहीं भारतीय गेंदबाज रहे जिन्होंने कमाल की बॉलिंग की। तेज गेंदबाजों ने तो पहले 5 विकेट इतनी जल्दी गिरा दिए कि किसी को समझ में ही नहीं आया कि यह कब और कैसे हो गया।   

India V/S South Africa T20. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला मुकाबला भारत के लिहाज से कई तरह की राहत प्रदान करने वाला रहा। एशिया कप के बाद पहली बार भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में धार दिखा। पैनापन इतना था कि पहले ही ओवर से विकेट धराशायी होने शुरू हो गए। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को सिर्फ 106 रनों पर रोकने का कारनामा कर दिखाया। इस मैच में पहली बार ऐसा दिखा कि भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में भी घातक बॉलिंग की और अफ्रीकी टीम को रनों के लिए तरसा दिया। कम स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बाद में यह मैच आसानी से जीत लिया। 

अर्शदीप ने की शानदार वापसी
एशिया कप में अर्शदीप सिंह ने एक कैच छोड़ा था जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स ने निशाने पर ले लिया। हालांकि भारतीय टीम के दिग्गजों ने इस युवा तेज गेंदबाज का साथ दिया और ट्रोलर्स को जमकर जवाब दिया। चाहर ने मैच का पहला ओवर फेंका और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान का विकेट ले लिया। इसके बाद जब दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने बॉल डालनी शुरू को तो एक के बाद एक कुल 3 विकेट एक ही ओवर में चटका डाले। मैच के बाद अर्शदीप ने कहा कि जब सामने वाले बैट्समैन को लगा कि मैं आउट स्विंगर डालूंगा, उसी वक्त मैंने इनस्विंग गेंद फेंकी और विकेट मिला। अर्शदीप ने कहा कि इस तरह से आउट करके मुझे बहुत मजा आया। अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

रनों में कंजूसी करके अश्विन ने जीता दिल
भारतीय टीम में शामिल किए गए वेटरन स्पिनर रविंचंद्रन ने तेज गेंदबाजों के दबाव का पूरा फायदा उठाया और बेहद किफायती गेंदबाजी की। रविचंद्रन अश्विन जब बॉलिंग कर रहे थे तो अफ्रीकी बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने पूरी तरह से बल्लेबाजों का बांधकर रखा और किसी को भी खुलकर शॉट लगाने का मौका नहीं दिया। यह गेंदबाजों का ही कमाल था कि 17 ओवर तक एक बार भी दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी भी ओवर में 10 रन नहीं बना सकी। पहली बार 18वें ओवर में टीम ने दहाई का आंकड़ा पार किया जब बल्लेबाज ने एक चौका और एक छक्का जड़ा। कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और भारत को जीत की राह दिखाई।

बॉलर्स की मददगार रही पिच
मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पता था कि पिच में नमी है और बॉलर्स को मदद करेगी लेकिन ऐसा 20 ओवर तक होगा, यह अंदाजा नहीं था। रोहित ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शुरू में ही विकेट झटककर प्लानिंग के तहत गेंदबाजी की। इसी वजह से हम उन्हें 106 रनों पर रोक पाए। रोहित भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश दिखाई दिए।

 

यह भी पढ़ें

सूर्या द सिक्सर किंग: इस साल जड़े सबसे ज्यादा छक्के, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को पछाड़ा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

 

PREV

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम