DK का कमबैक- पुरानी फोटो शेयर कर दिनेश कार्तिक ने कहा- खुद पर विश्वास करो, 37 साल की उम्र में करेंगे वापसी

India vs South Africa T20 series: आईपीएल 2022 में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले 36 वर्षीय दिनेश कार्तिक को 3 साल बाद टीम में वापसी का मौका मिला है। ऐसे में उन्होंने अपनी शानदार थ्रोबैक फोटो शेयर की।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 6:30 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) एक ऐसा मंच है जहां पर युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ी जिन्हें नेशनल टीम में किसी वजह से निकाल दिया गया उन्हें भी अपने खेल को दिखाने का मौका मिलता है। इसके दम पर वह दोबारा भारतीय टीम में वापसी करते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल 2022 में धुआंधार परफॉर्मेंस देने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ, जो पिछले 3 साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन हाल ही में उनके t20 खेल को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स ने उन्हें आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज (India vs South Africa T20 series 2022) में शामिल किया है। 

दिनेश का इमोशनल मैसेज
दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी टीम इंडिया की जर्सी पहने फोटो शेयर की। कार्तिक ने नेशनल सिलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपने बढ़ती उम्र के बावजूद अपने  प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा! मैं आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद...कड़ी मेहनत जारी है...'

आईपीएल में DK की परफॉर्मेंस
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक की अब तक की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैचों में 287 रन अपने नाम किए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 नाबाद है। इस दौरान उन्होंने 191 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 9 बार वह नॉट आउट भी रहे। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अपने  टी-20 करियर में दिनेश कार्तिक ने 32 मैचों में 399 रन बनाए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हो सकता है सिलेक्शन 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज दिनेश कार्तिक के t20 वर्ल्ड कप 2022  की राह आसान करेगी, क्योंकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि उनका लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना है। इसके लिए वह बहुत मेहनत कर रहे हैं और अब उनकी यही मेहनत आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नजर आने वाली है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

ये भी देखें : IPL 2022, SRH vs PBKS: इस घातक खिलाड़ी ने फेंकी ऐसी गेंद की चित हो गया पंजाब का कप्तान, रोकना पड़ा मैच

IPL 2022 SRH Vs PBKS: आखिरी लीग मैच में लिविंगस्टन ने लूट ली महफिल, नाबाद 49 रन की बदौलत पंजाब की जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!