भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया है। टीम इंडिया (Team India) ने रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से जीत हासिल की। इसके साथ ही गुवाहाटी के मैदान पर कई रिकॉर्ड्स भी बने।
India's Historical T20 Series Win. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया जिसमें भारत ने 16 रनों से जीत हासिल की है। टीम इंडिया की यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है और रोहित एंड कंपनी ने शानदार जीत दर्ज की है। दूसरे टी20 मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कप्तान रोहित शर्मा लय हासिल कर ही रहे थे कि अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जो किया, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। टीम ने 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर पाई। इस मैच में कुल 15 रिकॉर्ड्स भी बनें...
जानें कितने रिकॉर्ड बने
40 ओवर में 450 रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह मैच कई मायनों में दिलचस्प रहा। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि 20 ओवर के मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 250 से ज्यादा रन बन डाले। भारत ने पहले सूर्यकुमार यादव के 22 गेंद पर 61 रने, विराट कोहली के 28 गेंद पर 49 रन, केएल राहुल के 28 गेंद पर 57 रनों की तूफानी पारी के दम पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने 47 गेंद पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने भी 48 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम का पूरा मुकाबला किया। हालांकि वे 16 रन पीछे रह गए लेकिन गुवाहाटी के दर्शकों को यह शानदार मैच देखने को मिला।