IND ने घरेलू मैदान पर SA से पहली T20 सीरीज जीती, ये हैं वर्ल्ड के नए सिक्सर किंग, मैच में बने 15 रिकॉर्ड्स

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया है। टीम इंडिया (Team India) ने रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से जीत हासिल की। इसके साथ ही गुवाहाटी के मैदान पर कई रिकॉर्ड्स भी बने।
 

India's Historical T20 Series Win. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया जिसमें भारत ने 16 रनों से जीत हासिल की है। टीम इंडिया की यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है और रोहित एंड कंपनी ने शानदार जीत दर्ज की है। दूसरे टी20 मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कप्तान रोहित शर्मा लय हासिल कर ही रहे थे कि अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जो किया, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। टीम ने 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर पाई। इस मैच में कुल 15 रिकॉर्ड्स भी बनें... 

Latest Videos

जानें कितने रिकॉर्ड बने

  1. 1. भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका से घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज जीता
  2. 2. दोनों पारियों को मिलाकर 450 से ज्यादा रन बने। यह भारत की बड़ी पारी है
  3. 3. रोहित शर्मा 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
  4. 4. एक कैलेंडर वर्ष में रोहित ने दूसरी बार 500 से ज्यादा रन बनाए
  5. 5. एक कैलेंडर वर्ष में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
  6. 6. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के सूर्यकुमार यादव ने जड़े 
  7. 7. टी20 में रोहित और राहुल की जोड़ी ने 15वीं 50 प्लस की साझेदारी की
  8. 8. सूर्यकुमार यादव 250 प्लस की स्ट्राइक से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
  9. 9. डुमिनी को पीछे छोड़कर डेविड मिलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने
  10. 10. मिलर व डीकॉक ने अफ्रीका के लिए टी20 मैचों की सबसे बड़ी साझेदारी की
  11. 11. एक वर्ष में 50 छक्के मारने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बने सूर्यकुमार यादव
  12. 12. टी20 मैच में 49 रन पर नाबाद रहने वाले तीसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली
  13. 13. भारत के लिए दूसरी फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी मारने वाले खिलाडी बने सूर्या
  14. 14. रोहित-राहुल ने टी20 में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया
  15. 15. विराट कोहली ने टी20 मैचों में 11 हजार रन बनाने का कारनामा कर दिखाया

40 ओवर में 450 रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह मैच कई मायनों में दिलचस्प रहा। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि 20 ओवर के मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 250 से ज्यादा रन बन डाले। भारत ने पहले सूर्यकुमार यादव के 22 गेंद पर 61 रने, विराट कोहली के 28 गेंद पर 49 रन, केएल राहुल के 28 गेंद पर 57 रनों की तूफानी पारी के दम पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने 47 गेंद पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने भी 48 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम का पूरा मुकाबला किया। हालांकि वे 16 रन पीछे रह गए लेकिन गुवाहाटी के दर्शकों को यह शानदार मैच देखने को मिला।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी