IND V/S SL: 25 साल से सीरीज जीत के लिए तरस रहा श्रीलंका, जानें 1st ODI के लिए कैसी है पिच और मौसम का हाल

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में शेड्यूल है। भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच से वापसी कर रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह रूल आउट हो चुके हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
 

India V/S Sri Lanka 1st ODI. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं और मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस भी की है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है, वहीं जसप्रीत बुमराह को फिर से टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि माना जा रहा है कि वे पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों के पास मौका है कि वे अपनी उपयोगिता को साबित करें। वहीं टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

कैसी है पिच और क्या है मौसम का हाल
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी होती है लेकिन यहां पर कुछ टी20 मुकाबले हाई स्कोरिंग भी रहे हैं। यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न मिलने की पूरी संभावना है। इस पिच पर बड़ा स्कोर बन सकता है और जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी चुन सकती है। यहां का मौसम फिलहाल बेहतरीन है और तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम गर्म रहेगा और खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होने वाली है। जहां तक बारिश का सवाल है तो यहां बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत ही है यानि मैच बिना बारिश के आसानी से पूरा होगा।

Latest Videos

हेड टू हेड मुकाबले

25 साल से श्रीलंका नहीं जीता सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पिछले 25 साल से श्रीलंका कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। पिछली सीरीज जीत उन्हें 1997 में मिली थी और उसके बाद से भारतीय टीम हमेशा हावी रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई है। जिसमें 14 वनडे सीरीज भारतीय टीम ने जीती है जबकि श्रीलंका की टीम सिर्फ 2 सीरीज ही जीत पाई है। 3 वनडे सीरीज ड्रा रही है। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर हमेशा श्रीलंका से आगे रही है और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम यही सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें

दिल जीत लेगा रोहित शर्मा का यह वीडियो, आप भी कहेंगे कप्तान हो तो ऐसा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम