भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गॉर्डन मैदान पर शेड्यूल है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम (Team India) में संभवतः कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
India vs Sri Lanka 2nd ODI. भारत बनाम श्रीलंका का मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में शेड्यूल है और यह मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर करीब 5 साल पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम ने यहां 252 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 202 रनों पर ऑलआट हो गई थी। अब यहां भारत और श्रीलंका के बीच मैच होने वाला है और यह पिच स्पिनर्स को खास मदद करती है। आइए जानते हैं कैसी होगी ईडन गॉर्डन की पिच और मौसम का हाल क्या होगा। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी और मैच का आनंद कहां लिया जा सकता है।
स्पिनर्स की मददगार है पिच
ईडन गॉर्डन की पिच को स्पिनर्स की मददगार पिच माना जाता है। यहां की पिच धीमी होती है और बल्ले पर रूककर आती है जिसकी वजह से बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस बार पिच पर हल्की घास है जिससे शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि पिच पर 270-80 रन का स्कोर जीतने के लिए काफी है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि बाद में ओस का फैक्टर गेंदबाजों को मुश्किल में डाल सकता है। हालांकि श्रीलंका की टीम पिछले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी के लिए गई थी लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया था। इसलिए उम्मीद है कि इस बार टीम पहले बैटिंग करके बड़ा स्कोर टार्गेट करेगी।
कैसा है कोलकाता का मौसम
कोलकाता में बारिश के कोई आसार नहीं हैं और मैच बिना किसी बाधा के पूरा होने वाला है। हां यह अगल बात है कि शाम के वक्त धुंध छा सकती है जो खिलाड़ियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। यहां दिन में करीब 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा जबकि शाम के वक्त तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है। कुल मिलाकर मौसम अच्छा रहने वाला है।
टीम में बदलाव की संभावना नहीं
कप्तान रोहित शर्मा पिछली बार की टीम ही उतार सकते हैं जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। एक बदलाव की गुंजाइश बन रही है और वह है श्रेयस अय्यर। अगर, अय्यर को मौका नहीं मिलता है तो सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में भी किसी बदलाव की संभावना नहीं है और अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।
कब और कहां देखें मुकाबला
भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर लॉग इन किया जा सकता है। मैच ही अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर भी ली जा सकती है।
यह होगी भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें