IND V/S SL: बुमराह को लेकर कभी हां-कभी ना में फंसी BCCI, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से क्यों हुए बाहर?

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर कभी हां कभी ना का मामला चल रहा है। पहले बोर्ड ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिट घोषित किया और टीम में लिया। लेकिन अब खबर है कि वे तीनों वनडे मैच में नहीं खेलेंगे।
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 09 2023, 05:01 PM IST

Jasprit Bumrah Updates. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही बुमराह को टीम में शामिल करने का ऐलान किया गया था। अब बोर्ड का मानना है कि वे जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं। ऐसा ही कुछ बीते साल घरेलू सीरीज के दौरान हुआ था जब एक मैच खेलने के बाद ही जसप्रीत बुमराह की चोट फिर उभर आई थी और उन्हें एनसीए भेज दिया गया था। वहीं फैंस का कहना है कि बुमराह को लेकर बीसीसीआई अभी असमंजस में दिख रही है।

टीम के साथ नहीं पहुंचे बुमराह
10 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच खेला जाना है और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बुमराह 10 तारीख को होने वाले मुकाबले के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे। अब सूचना आ रही है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई बुमराह को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है और यही कारण है कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है।

Latest Videos

सितंबर से ही टीम से बाहर बुमराह
जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और इसकी वजह उनकी पीठ की चोट बताई जा रही है। इसी कारण से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं किया गया था। तब बीसीसीआई ने कहा था कि तेज गेंदबाज रिहैब कर रहे हैं और एनसीए की क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही जब श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान किया गया तो एनसीए ने उन्हें पूरी तरह से फिट करार दिया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।

आगे की तैयारी के लिए फैसला
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है और इसके अलावा वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इसलिए नेशनल क्रिकेट अकादमी स्टाफ की तरफ से यह सिफारिश की गई है और इसी आधार पर उन्हें टीम से बाहर किया गया है। रिपोर्ट्स यह बताती है कि बीसीसीआई भी एनसीए की एडवाइस पर ही यह कदम उठा रहा है।

यह भी पढ़ें

SA 2023: साउथ अफ्रीकी लीग में ट्रिस्टन स्टब्स पर हुई पैसों की बारिश, जानें कौन हैं टूर्नामेंट के 5 सबसे महंगे
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |