IND vs WI: दिनेश कार्तिक और राेहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने कैरेबियन 68 रन से हारे, भारत 1-0 से आगे

Published : Jul 29, 2022, 02:03 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 01:11 AM IST
IND vs WI: दिनेश कार्तिक और राेहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने कैरेबियन 68 रन से हारे, भारत 1-0 से आगे

सार

Ind vs West Indies 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 सीरीज 29 जुलाई से 7 अगस्त तक खेले जाएंगी। पहला मुकाबला शुक्रवार को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद में खेला गया। भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्ट इंडीज की टीम कुछ खास कर न सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहला  टी-20 मुकाबला 68 रनों से जीत लिया है। 191 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग चुना

वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुद के लिए फिल्डिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 190 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ कमाल नहीं कर सका और शुरूआत खराब ही रहा। टी-20 मैचों में पहली बार रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे सूर्यकुमार यादव 24 रन ही बना पाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही लौट गए। अय्यर का विकेट मैकॉय ने लिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही जोड़े थे कि कीमो पॉल को अपना विकेट दे दिया। लंबे समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ को अपना विकेट दे बैठे। 

हालांकि, टीम इंडिया को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाने में रोहित व कार्तिक की जोड़ी ने बढ़िया योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रनों की पारी खेलते हुए भारत की मजबूत नींव खड़ी की। आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 215 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 19 गेंदों में 41 रन ठोंक दिए। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए।

वेस्ट इंडीज न कर सकी कमाल

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। काइल मेयर्स 6 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं जैसन होल्डर तो खाता भी नहीं खोल पाए और जडेजा की गेंद में बोल्ड हो गए। ब्रुक्स 15 रन बनाकर आउट हो गए।  वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 20 रन शमर ब्रूक्स ने बनाए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह, अश्विन और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए तो भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

अब तक ऐसे रहे आंकड़े

भारत और वेस्टइंडीज के बीच t20 इंटरनेशनल मुकाबले की बात की जाए, तो दोनों टीमें अब तक 20 बार आमने सामने आ चुकी है। जिसमें भारत का पलड़ा भारी है उसे 13 मुकाबलों में जीत मिली है, तो वेस्टइंडीज की टीम केवल 6 मैच जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात की जाए तो रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 585 रन बनाए हैं। तो वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ t20 के इतिहास में 335 रन बनाए हैं।

इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

t20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। वहीं आईपीएल में इस साल धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले दिनेश कार्तिक भी टीम में वापस आए हैं और ऋषभ पंत को भी टी-20 के लिए बुला लिया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बाहर रहे शिमरोन हेटमेयर को भारत सीरीज के लिए वापस बुला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022 का हुआ रंगारंग आगाज, बर्मिंघम में तीसरी बार फहरा तिरंगा

कैसे देश के लिए मेडल जीतेंगे खिलाड़ी जब कोच ही नहीं मिलेंगे, बॉक्सर लवनीना ने लगाया BFI पर उत्पीड़न का आरोप


 

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज