IND vs WI, 3rd ODI: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरगी भारतीय टीम, जडेजा की हो सकती है वापसी, जानें संभावित टीमें

Published : Jul 27, 2022, 03:01 PM IST
IND vs WI, 3rd ODI: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरगी भारतीय टीम, जडेजा की हो सकती है वापसी, जानें संभावित टीमें

सार

India vs West Indies 3rd ODI: भारत, बुधवार 27 जुलाई 2022 को शाम 7:00 बजे के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian cricket team) पहले ही इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। इस टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है और वो फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। बता दें कि इसके बाद 29 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

पिछले मैच में भारत ने बनाया रिकॉर्ड
पिछले मैच में भारत ने इतिहास रच दिया, क्योंकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए यह लगातार जीत थी। अंतिम ओवर की शानदार जीत के साथ भारत ने वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज  में जीत दर्ज की। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की नजर अब वनडे सीरीज में 3-0 से वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप देने की है।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी 
दो मैचों में शानदार जीत के बाद भारत अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है, क्योंकि सीरीज में तो उसने पहले ही कब्जा जमा लिया है। ऐसे में शिखर धवन कुछ प्लेयर्स को आराम देकर इसमें रवींद्र जडेजा समेत कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। वहीं, आवेश खान जिन्होंने ने दूसरे वनडे में अपना डेब्यू किया था, उनकी जगह फिर से प्रसिद्ध कृष्णा को लाया जा सकता है। वहीं अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के संभावित प्लेइंग 11 
निकोल्स पूरन, शाइ होप, शमराह ब्रुक्स, अकील होसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, हेडेन वाल्श जूनियर, काइल मेयर्स, रोवमान पॉवेल, जेडेन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।

भारतीय के संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।

ये भी देखें : पंत और DK के साथ त्रिनिदाद पहुंचे रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टी-20 इंटरनेशनल

साइना से लेकर मैरी कॉम तक ये 10 एथलीट्स नहीं ले पा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भाग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज