India vs Zimbabwe: टीम इंडिया में धमाल मचाने को बेताब IPL के 5 सुपरस्टार, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग भी जाने

जिम्बाबवे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि 18 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया में जिम्बाबवे के खिलाफ कम से कम 5 खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार दिन में 12.45 बजे शुरू होंगे। 

Manoj Kumar | Published : Aug 17, 2022 4:37 AM IST / Updated: Aug 17 2022, 11:58 AM IST

Ind vs Zim 1st ODI. भारत बनाम जिम्बाबवे का पहला वनडे मैच 18 अगस्त को दोपहर 12.45 मिनट पर शुरू होगा। 3 एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज के लिए सिर्फ कप्तान और कोच ही नहीं बदले गए हैं बल्कि आधा दर्जन नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। टीम इंडिया ने अपना पूरा बेंच स्ट्रेंथ परखने जा रही है, जिसमें आईपीएल के कई सुपरस्टार प्लेयर्स शामिल हैं। भारत के ये खिलाड़ी जिम्बाबवे के खिलाफ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इनमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टीम इंडिया का कैप पहनेंगे। 

केएल राहुल-शिखर धवन की ओपनिंग
जिम्बाबवे दौरे के लिए केएल राहुल की न सिर्फ वापसी हुई है बल्कि उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई है। वहीं एशिया कप में जगह न पाने वाले शिखर धवन इस दौरे पर टीम के वाइस कैप्टन हैं। शिखर धवन ने मैच से पहले कहा कि वेस्टइंडीज में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वे यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। केएल राहुल और शिखर धवन टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं क्योंकि मध्यक्रम में नए बल्लेबाजों को परखा जाएगा। 

 

मैच की टाइमिंग और डेट

ईशान किशन, दीपक हुड्डा संभालेंगे मिडिल ऑर्डर
टीम के साथ दौरे पर गए आईपीएल के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुड्डा भी स्लाग ओवर्स में भारत की रन गति बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर शार्दूल ठाकुर और अक्षर पटेल टीम में शामिल रहेंगे। अक्षर स्पिन गेंदबाजी के साथ डेथ ओवर्स में लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। वहीं तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर किसी भी मौके पर पहुंचकर सामने वाले गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। राहुल त्रिपाठी के अलावा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। सिराज खान टीम इंडिया के मेन बॉलर के तौर पर खेलेंगे।

यह भी पढ़ें

डेब्यू मैच में फास्ट बॉलर शाह ने मचाई सनसनी, इस खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोंककर भारत को दी एशिया कप की चुनौती
 

Share this article
click me!