Under 19 World Cup 2022: भारतीय टीम ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

भारतीय टीम पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ इस बार मैदान में उतर रही है। टीम अब खिताब से दो कदम की दूरी पर खड़ी है। बुधवार को टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 9:12 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 06:12 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बुधवार को ऑट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। मैच से पहले भारतीय कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने बड़ा बयान दिया है। यश ने कहा, "अभ्यास मैच में कंगारूओं के खिलाफ मिली जीत से कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले मैच में आत्मविश्वास मिलेगा।" 

ढुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "पिच के आधार पर हम टॉस के समय ही जानेंगे कि हम किस गेंदबाजी लाइनअप के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उतरेंगे। हम अच्छी मानसिकता के साथ मैच को खेलना चाहेंगे।" 

अब हर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध 

यश ने यह भी कहा, "टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में कोविड-19 महामारी के बाद टीम में चयन को लेकर कोई चिंता नहीं थी, लेकिन अब पांच खिलाड़ी कोविड से ठीक हो चुके हैं। अब हर कोई फिट और ठीक है और चयन के लिए उपलब्ध है।" 

कप्तान यश ढुल ने टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण की तारीफ की। उन्होंने कहा, "वीवीएस लक्ष्मण अपना अनुभव हमारे साथ साझा कर रहे हैं और उस मानसिकता के बारे में बात कर रहे हैं, जिसकी हमें आवश्यकता है। उनकी भूमिका हमारे लिए महत्वपूर्ण रही है।"

ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है भारत 

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में गुयाना में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 9 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में यश ढुल नाबाद अर्धशतक बनाया था। ढुल को लगता है कि परिस्थितियों और पिच की प्रकृति मैच को रोमांचक बनाएगी। 

पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने की तैयारी में जूनियर टीम इंडिया 

भारतीय टीम पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ इस बार मैदान में उतर रही है। टीम अब खिताब से दो कदम की दूरी पर खड़ी है। अफगानिस्तान के खिलाफ 15 रनों से रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। 

ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने क्या कहा 

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कूपर कोनोली को लगता है कि उनकी टीम में भारत को हराने की क्षमता है। खासकर अगर उनकी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी वीली तीन सप्ताह के टूर्नामेंट के समापन पर पहुंचने के साथ ही अपनी शानदार फॉर्म को बनाए रख सकते हैं। विली ने चार मैचों में 264 रन बनाए हैं। कोनोली विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

कोनोली ने कहा, "मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत में कहा था कि वीली हमारे लिए एक बड़े रन स्कोरर बनने जा रहे हैं। मैंने उन्हें समर्थन दिया और वे उस पर खरे उतरे। मैंने उन्हें जूनियर खिलाड़ी के रूप में खेलने से हर तरह से प्रगति करते हुए देखा है। वह वास्तव में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।" 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी की 3 साल बाद आईपीएल में वापसी, जानिए उनका बेस प्राइस और उनका रिकॉर्ड

IND vs WI: भारत पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, Team India के खिलाफ खेलेगी दो अहम सीरीज, जानें पूरा कार्यक्रम

IPL 2022: बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी की 3 साल बाद आईपीएल में वापसी, जानिए उनका बेस प्राइस और उनका रिकॉर्ड

Share this article
click me!