IND vs NZ 1st Test Day 2: दूसरे दिन बल्लेबाजों ने किया निराश, मात्र 87 रन जोड़कर ढेर हो गई टीम इंडिया

Published : Nov 26, 2021, 12:43 PM IST
IND vs NZ 1st Test Day 2: दूसरे दिन बल्लेबाजों ने किया निराश, मात्र 87 रन जोड़कर ढेर हो गई टीम इंडिया

सार

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 345 रनों पर ऑल आउट हो गई है। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने डेब्यू मैच में शतक जमाया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 345 रन बनाए हैं। मैच के दूसरे दिन भारत ने 258/4 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन टीम इंडिया ने मात्र 87 रन जोड़कर अंतिम 6 विकेट खो दिए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 171 गेंदों में 105 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जमाए। 

दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही है। भारत ने 4 विकेट पर 258 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (50 रन) खाते में एक भी रन जोड़े बिना 12 गेंदें खेलकर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी 1 रन बनाकर चलते बने। इसके कुछ देर बाद ही अक्षर पटेल भी 3 के स्कोर पर टीम साउदी का शिकार बने। ईशांत शर्मा शून्य के स्कोर पर एजाज पटेल का शिकार बने। 

अंत के ओवर्स में आर. अश्विन ने 38 रन बनाकर अच्छा संघर्ष किया। उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 5 चौके जमाए। न्यूजीलैंड की ओर से टीम साउदी 5 और काइल जैमीसन 3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। एजाज पटेल के खाते में 2 विकेट आए। 

अय्यर का धमाकेदार डेब्यू: 

श्रेयस अय्यर भारत की ओर से डेब्यू मैच में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर, गुंडप्पा विश्वनाथ (1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद कानपुर में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वे डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के 112वें खिलाड़ी बने। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर से पहले उनके साथी पृथ्वी शॉ 2018 में टेस्ट डेब्यू पर शतक दर्ज करने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। वे इस पारी में अब तक 13 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं। इससे पूर्व मैच के पहले दिन वे 136 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद थे। 

डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड धवन के नाम: 

भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 187 रनों की पारी खेली थी। इस सूची में दूसरा नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है उन्होंने भी साल 2013 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी। इस सूची में तीसरे नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ (137 रन, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 1969), चौथे नंबर पर पृथ्वी शॉ (134 रन, खिलाफ वेस्टइंडीज 2018) और पांचवें नंबर पर लाला अमरनाथ (118 रन, खिलाफ इंग्लैंड 1933) का नाम दर्ज है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 2: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय

IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल

IND vs NZ, 1st Test: मैच से ज्यादा चर्चा में है ये भाई साहब, मुंह में गुटका दबाएं इस तरह फोन पर कर रहा बात

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड