Team India Tours: टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड-बांग्लादेश का दौरा, जानें टीम में कौन आया किसकी छुट्टी

Published : Nov 02, 2022, 06:44 AM IST
Team India Tours: टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड-बांग्लादेश का दौरा, जानें टीम में कौन आया किसकी छुट्टी

सार

टी20 विश्वकप के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद बांग्लादेश का भी दौरा होना है। इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन टूर्स के लिए टीम का सेलेक्श कर लिया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है।  

Team India Upcoming Updates. टी20 विश्वकप के तुरंत बाद टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का भी दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए टीम का सिलेक्शन कर लिया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा और वाइस कैप्टन केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे जबकि एकदिवसीय टीम के कप्तान शिखर धवन होंगे। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया और किस खिलाड़ी को बाहर किया गया है। 

ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्श कमिटी ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है। नवंबर में यह टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसकी शुरूआत 18 नवंबर को टी20 मैच से होगी जो न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में खेला जाएगा। जबकि एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत 25 नवंबर से ऑकलैंड से होगी। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम- शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कब-कब मैच

  • 18 नवंबर को वेलिंग्ट में पहला टी20 मैच
  • 20 नवंबर को ओवल में दूसरा टी20 मैच
  • 22 नवंबर को नेपियर में तीसरा टी20 मैच
  • 25 नवंबर को ऑकलैंड में पहला वनडे मैच
  • 27 नवंबर को हेमिल्टन में दूसरा वनडे मैच
  • 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में तीसरा वनडे मैच

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश का दौरान करेगी। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। यह सीरीज 4 दिसंबर से को पहले एकदिवसीय मैच से शुरू होगी। 7 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच और 10 दिसंबर को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

बांग्लादेश दौरे की टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भगत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

बांग्लादेश दौरे के मैच

  • 4 दिसंबर मीरपुर में पहला वनडे मैच
  • 7 दिसंबर मीरपुर में दूसरा वनडे मैच
  • 10 दिसंबर मीरपुर में तीसरा वनडे मैच
  • 14-18 दिसंबर चटगांव में पहला टेस्ट
  • 22-26 दिसंबर मीरपुर में दूसरा टेस्ट

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: बटलर-हेल्स की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में धुंध की वजह से टॉस में देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला
IPL 2026 में धोनी के ये 5 धुरंधर बिखेरेंगे जलवा