अरुण जेटली के निधन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ काला बैंड पहनकर मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

2019 के इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम खेल चुकी है, जिसने 297 रन का स्कोर खड़ा किया है। अब वेस्टइंडिज इस लक्ष्य को पाने के संघर्ष में जुटी हुई है।

नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में शनिवार को कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। जेटली काफी लंबे समय से बीमार थे। उन्हें एम्स में 9 अगस्त, 2019 को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जेटली कानूनी और राजनीतिक मुद्दों पर अच्छी समझ रखने वाले नेता थे। इसके साथ ही वे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के वाइस-प्रेसिडेंट और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा है वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने दुख जताते हुए शनिवार का टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ काला बैंड पहनकर खेलने का फैसला किया।  

इन क्रिकेटरों ने ट्वीट कर जताया दुख

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, अरुण जेटली के निधन का बहुत दुख है। सामाजिक जीवन में बड़ी सेवाएं देने के अलावा उन्होंने दिल्ली के कई क्रिकेटरों को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करवाने में भी अहम भूमिका निभाई। एक ऐसा वक्त भी था जब दिल्ली से बहुत कम खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिलता था।' इनके अलावा शिखर धवन, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुम्बले ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। 

 

2019 का पहला टेस्ट मैच 

2019 के इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम खेल चुकी है, जिसने 297 रन का स्कोर खड़ा किया है। अब वेस्टइंडिज इस लक्ष्य को पाने के संघर्ष में जुटी हुई है। उसने दो दिन में 189 रन 8 विकेट के नुकसान पर रन बनाए हैं। शनिवार को उनका तीसरा दिन है।

 

 

ये भी पढ़ें:  10 अनसुने किस्सेः जब अरुण जेटली ने भरी थी रजत शर्मा की फीस, कंधे पर हाथ रख कहा था- चलो चाय पिलाता हूं

ये भी पढ़ें: गोधरा से राफेल तक, बुरे वक्त में मोदी-शाह के संकट मोचक थे अरुण जेटली

ये भी पढ़ें: 1980 में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले जेटली ने 39 साल में सिर्फ एक बार चुनाव लड़ा, इसमें भी हार मिली

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav