50 साल बाद ओवल में अंग्रेजों को हराया, पीएम बोले-वैक्सीनेशन फ्रंट हो या क्रिकेट पिच, टीम इंडिया आलवेज विन्स

भारत ने टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2021 4:29 PM IST

नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड को ओवल में चौथे टेस्ट में 157 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पांच मैचों का सीरीज खेला जा रहा है। टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि टीम इंडिया हर मोर्चे पर विजयश्री हासिल कर रही है। 


लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम को किया धराशायी

भारत ने टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को भी जाता है। 

इस टेस्ट में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया की इस जीत के असली हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन बड़े विकेट भी चटकाए।

यह भी पढ़ें: 

किसानों से सिंघु बार्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाईकोर्ट आंदोलन की आजादी और लोगों की सुविधा पर संतुलन के लिए सक्षम

किसान महापंचायत के नाम पर पुरानी फोटो शेयर कर फंस गए राहुल गांधी, बीजेपी बोली-देश में भ्रम की राजनीति में राहुल का होता है हाथ

Share this article
click me!