शादी की तैयारियों के बीच केएल राहुल ने शेयर की मिरर सेल्फी, दूल्हे मियां का लुक देख फैन हुई लड़कियां

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां जोरों शोर से चल रही है। इस बीच क्रिकेटर ने अपनी ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जो ठंड में पारा बढ़ा रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें 18 जनवरी को पहले ही मैच में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच दूल्हे मियां ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि दूल्हे मियां पर शादी का नूर कैसा छाया है...

केएल राहुल ने शेयर की मिरर सेल्फी
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपने सोशल मीडिया पेज पर खूब एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बीच गुरुवार को उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक स्टाइलिश सी मिरर सेल्फी शेयर की। जिसमें क्रिकेटर स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं और लाल रंग की लाइट उनकी फोटो को और ज्यादा हॉट बना रही हैं। इसके साथ क्रिकेटर ने छोटा सा दिल वाली इमोजी भी बनाई है। सोशल मीडिया पर केएल राहुल की शादी से पहले शेयर की गई यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

Latest Videos

दुल्हन पर चढ़ा शादी का नूर
इस बीच अथिया शेट्टी ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह नो मेकअप लुक में सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट चेक्स वाला कोट पहना हुआ है और उनके चेहरे का नूर अलग ही नजर आ रहा है।

इस दिन शादी के बंधन में बनेंगे केएल राहुल अथिया शेट्टी
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी अपने खंडाला वाले फार्म हाउस पर करने वाले हैं। शादी की रस्में 21 जनवरी से होगी और बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को अथिया और राहुल शादी के बंधन में बनेंगे। हालांकि,सुनील शेट्टी से लेकर अथिया शेट्टी और केएल राहुल तक ने शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन आपको बता दें कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अथिया अक्सर राहुल को सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट के मैदान पर भी नजर आई हैं। तो हाल ही में दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने दुबई भी गए थे।

यह भी पढ़ें: मैदान पर भी महफूज नहीं महिला खिलाड़ी! वो 10 मामले जब एथलीट्स के शॉकिंग खुलासों से हिल गया खेल जगत

शुभमन गिल का कमाल: सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी, जानें किसने कितनी उम्र में बनाई डबल सेंचुरी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा