विराट कोहली के साथ 'उस' पल को बेहद खास मानते हैं मयंक अग्रवाल, उन्हीं की जुबानी सुनिए क्या है पूरा माजरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में मयंक ने अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ा था। उन्होंने दौरे की तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 65 की औसत से 195 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के कारण उन्होंने क्रिकेट विशेषज्ञों और दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े सुपर स्टार हैं। ये बात उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से लगातार पुख्ता की है। अपने खेल कौशल के अलावा जीत और रनों की उनकी भूख उन्हें अन्य क्रिकेटर्स से अलग बनाती है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम लंबे समय तक आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 भी रही। विराट के मार्गदर्शन में न केवल टीम ने तरक्की की बल्कि कई खिलाड़ियों को फलने-फूलने और निखरने का मौका मिला। इन्हीं में से एक क्रिकेटर हैं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)। 

 

Latest Videos

 

27 साल की उम्र में मयंक अग्रवाल ने विराट कोहली की कप्तानी में ही साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तब के युवा मयंक अब भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बन चुके हैं। मयंक विराट कोहली का काफी सम्मान करते हैं और उनसे जुड़ी कई यादें उनके जहन में आज भी ताजा हैं। लेखक बोरिया मजूमदार के साथ एक बातचीत में उन्होंने विराट से जुड़ी एक खास याद का साझा किया। 

मैं बहुत भाग्यशाली था...

31 साल के मयंक अग्रवाल ने विराट को लेकर कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली था कि विराट ने ट्रॉफी लेने के बाद मुझे दी। परंपरा के अनुसार, उन्होंने कहा 'यह आपके लिए है, आपने शुरुआत की है, आप वहां खड़े होकर ट्रॉफी उठाने जा रहे हैं।' वह याद, भावना वास्तव में विशेष है।" ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मयंक की डेब्यू सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की थी। सीरीज जीत के बाद विराट ने मयंक के हाथ में ट्रॉफी दी थी। 

यह भी पढ़ें: World Test Championship में इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

मयंक अग्रवाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''शानदार यादें। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि उस रात में सो नहीं सका। क्या होने वाला है, क्या नहीं होने वाला है, इसके बारे में सोचते हुए। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में यह सबसे खास एहसास है। एक खिलाड़ी के रूप में आप योगदान दे रहे हैं और टीम जीत रही है, इसलिए एक खिलाड़ी के रूप में कोई बेहतर या बड़ी भावना नहीं है।'' 

इसलिए खास थी मयंक की डेब्यू सीरीज 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में मयंक ने अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ा था। उन्होंने दौरे की तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 65 की औसत से 195 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के कारण उन्होंने क्रिकेट विशेषज्ञों और दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 

मयंक अग्रवाल के लिए डेब्यू सीरीज कई लिहाज से खास थी। एक तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसी की सरजमीं पर डेब्यू किया था। दूसरा उस सीरीज में भारत ने कंगारूओं को हराकर इतिहास रचा था। भारत ने 71 साल के ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट संबंधों में पहली बार उसी की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। ये एक खास लम्हा था जिसे न मयंक अग्रवाल कभी भूल पाएंगे और न ही क्रिकेट फैंस। 

यह भी पढ़ें: 

एक टीम ने 200 ओवर में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी कर ठोक दिए 880 रन, 1 दोहरे शतक और 2 शतकों के साथ रच दिया इतिहास

IPL 2022 Update: आईपीएल में इस बार नई भूमिका में नजर आएंगे शेन वॉटसन

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स पर भरोसा जता रहा है बांग्लादेश बोर्ड, दो सप्ताह में दो दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'