पिता की कार्बन कॉपी है Shikhar Dhawan का बेटा, जोरावर को याद करते हुए 'गब्बर' ने शेयर की फोटो

शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनका बेटा जोरावर बिल्कुल उनकी तरह दिख रहा है। फोटो को शेयर कर शिखर धवन ने बताया कि वह से किस तरह अपने बच्चे को मिस कर रहे हैं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज 'गब्बर' यानी कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय अपने करियर और फैमिली में बहुत बुरे फ्रेज से गुजर रहे हैं। पहले उनकी पारिवारिक जिंदगी में भूचाल आया और शादी के 9 साल बाद उन्होंने अपनी वाइफ आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक ले लिया। उसके बाद आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज में जगह नहीं मिली। हालांकि, इस समय वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में शिरकत कर रहे हैं। इस बीच शिखर धवन ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि कैसे वह अपने बेटे को इन दिनों मिस कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। आइए आपको दिखाते हैं पापा और बेटे की यह तस्वीर...

शिखर धवन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह अपने बेटे जोरावर (zoravar) के साथ वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं। इसके स्क्रीनशॉट को धवन ने अपने वॉल पर पोस्ट किया और लिखा कि 'जैसा पिता वैसा बेटा, आपकी बहुत याद आती है मेरे बच्चे...' इस तस्वीर में जहां जोरावर अपनी हेयर स्टाइल दिखाता नजर आ रहा है, तो वहीं शिखर धवन के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय से वह अपने बेटे से अलग हैं। 

बता दें कि इसी साल सितंबर में उन्होंने अपनी वाइफ आयशा मुखर्जी से शादी के 9 साल के बाद तलाक ले लिया है। उन्होंने 30 अक्टूबर 2012 में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा से शादी की थी और 2014 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम जोरावर है। आयशा और धवन के तलाक के बाद से ही बेटा अपने पापा से दूर है। दरअसल, इस समय जोरावर अपनी मां के साथ मेलबर्न में रह रहा है। वहीं शिखर धवन अपने परिवार से दूर दिल्ली में है।

पिछले कुछ समय से शिखर धवन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ ट्रैक पर नहीं चल रही है। एक तरफ पारिवारिक कलह तो दूसरी तरफ टीम में भी उन्हें तवज्जों नहीं दी जा रही है। आईपीएल (IPL) में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें रिलीज कर दिया। हालांकि, टीम से रिलीज किए जाने के बाद शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों में होड़ मची है, क्योंकि उनका आईपीएल का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 192 आईपीएल मैचों में 5784 रन अपने नाम किए हैं।

शिखर धवन की शानदार फॉर्म के बाद भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) से बाहर रखा गया। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 t20 इंटरनेशनल और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली गई, लेकिन इसमें भी उन्हें जगह नहीं मिली गई। हाल ही में बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है, लेकिन इसमें भी शिखर धवन को जगह नहीं मिली। हालांकि, कहा जा रहा है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीरीज में उन्हें जगह मिल सकती है। बता दें कि इस साल जुलाई में शिखर धवन ने श्रीलंका दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था। जिसमें वनडे सीरीज में इंडिया को जीत मिली थी, तो वहीं टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें- Virushka Anniversary: जब Heartbroken लिख विराट ने दी थी अनुष्का से ब्रेकअप की न्यूज, फिर इस तरह मांगी थी माफी

Indian Coach रहते हुए भेदभाव का शिकार हुए Ravi Shastri! कहा- बोर्ड के कुछ लोग मुझे कोच नहीं बनने देना चाहते थे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग