विराट ने फिर की मीडिया से अपील, "अगर वामिका की तस्वीरें क्लिक या प्रकाशित नहीं की जाती हैं तो सराहना करेंगे"

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को एक बार फिर मीडिया से उनकी बेटी वामिका (Vamika) की तस्वीरें क्लिक और प्रकाशित नहीं करने की अपील की है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को एक बार फिर मीडिया से उनकी बेटी वामिका (Vamika) की तस्वीरें क्लिक और प्रकाशित नहीं करने की अपील की है। 

विराट कोहली ने कहा, "हमें एहसास हुआ कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में खींची गईं और उसके बाद व्यापक रूप से साझा की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हम सतर्क थे और हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर है।" 

Latest Videos

विराट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मामले पर हमारा रुख और अनुरोध वही रहता है। अगर हम पहले बताए गए कारणों के लिए वामिका की तस्वीरों को क्लिक और प्रकाशित नहीं करते हैं तो हम वास्तव में इसकी सराहना करेंगे।"

स्टेडियम में देखी गई थीं अनुष्का और वामिका 

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच रविवार को वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका स्टेडियम में दिखाई दी थीं। विराट के अर्धशतक जमाने के बाद अनुष्का उन्हें चियर करती हुईं दिखाई दी थीं। इस लम्हे के बाद पहली बार वामिका की तस्वीरें साझा और प्रकाशित की गई थीं। 

पहली बार मीडिया में प्रकाशित हुईं वामिका की तस्वीरें 

यह पहली बार था जब वामिका की तस्वीरें कहीं भी देखी गईं। मैच में दिखाई देने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने लगीं। इससे पूर्व विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मीडिया से गोपनीयता बनाए रखने के लिए वामिका की तस्वीरें नहीं लेने का आग्रह किया था। 

इससे पूर्व विराट और अनुष्का ने एक आधिकारिक बयान जारी कर वामिका को सुर्खियों से दूर रखने के लिए अपील की थी। तब उन्होंने कहा था, "हमने एक जोड़े के रूप में अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर उजागर नहीं करने का फैसला किया है, इससे पहले कि उसे सोशल मीडिया की न समझ हो।"

हाल ही में अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें नहीं क्लिक करने के लिए मीडिया को धन्यवाद देते हुए एक नोट भी लिखा था, जब वे विराट के साथ साउथ अफ्रीकी के दौरे पर गई थीं। भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे मैच 4 रन से हार गई थी। मेजबान टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। वहीं इससे पूर्व साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने दिया विवादित बयान- 'अगर मैं विराट की जगह होता तो शादी नहीं करता'

IND vs SA: ऋषभ पंत के खराब शॉट ने विराट कोहली को दिलाया गुस्सा, नाराजगी से देखते नजर आए पूर्व कप्तान

IND Vs SA: मैच के दौरान पहली बार नजर आई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका