सार

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर गुस्से से आंख निकालते हुए नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को केपटाउन में खेला जा रहा है। मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर गुस्से से आंख निकालते हुए नजर आए। विराट ने हालांकि पंत से कुछ कहा नहीं लेकिन उनकी आंखों में गुस्सा साफ नजर आ रहा था। 

टीम की जरूरत को फिर नहीं समझे पंत 

ये वाक्या भारतीय पारी के 23वें ओवर के दौरान देखने को मिला। फेहलुकवायो के इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन (61 रन) आउट हो चुके थे। धवन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए। ओवर की अगली तीन गेंदें विराट ने खेली। इसके बाद छठवीं गेंद पर पंत स्ट्राइक पर थे। अभी पंत ने खाता भी नहीं खोला था और पहली ही गेंद पर उन्होंने उठाकर शॉट मार दिया। नतीजा वही हुआ जिसका डर था। इस गेंद पर उन्हें बाउंड्री पर मगाला ने लपक लिया। 

टीम को संकट में छोड़कर चले गए पंत, विराट हुए नाराज

पंत जैसे ही शॉट मारने के बाद आउट होकर जाने लगे, विराट कोहली ने बेहद गुस्से और नाराजगी भरी निगाहों से उनकी तरफ देखा। हालांकि उन्होंने पंत से कुछ कहा नहीं लेकिन, उनके हावभाव देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि वे पंत की इस लापरवाही और गैरजिम्मेदारी भरे शॉट से बेहद नाराज थे। पंत ने इसी तरह का शॉट केपटाउन में ही खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी खेला था, तब भी उनके आउट होने पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की थी। अब एक बार फिर वैसी ही गलती कर पंत ने आलोचकों को फिर से उंगली उठाने का अवसर दे दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

IND Vs SA: मैच के दौरान पहली बार नजर आई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका

विराट ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी नहीं, बल्कि उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया : शोएब अख्तर

Team India की हार पर हरभजन सिंह ने कसा तंज, कहा- "टीम को ऐसे स्पिनर की जरूरत जो विकेट दिला सके"