India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी की 9,896 गेंदों में डबल सेंचुरी

Published : Dec 28, 2021, 10:17 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 11:47 PM IST
India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी की 9,896 गेंदों में डबल सेंचुरी

सार

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन बड़ी उपलब्धि हासिल की। शमी ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में उन्होंने जैसे ही कगिसो रबाडा का लिया वे एक खास क्लब में शामिल हो गए। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर दोहरी खुशी मनाई। 

55वें टेस्ट में हासिल की उपलब्धि: 

मोहम्मद शमी ने 55वें टेस्ट मैच 200 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। वे अब तक 6 बार टेस्ट मैचों में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने की उपलब्धि पूर्व महान गेंदबाज कपिल देव के नाम दर्ज है। उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था। दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ का नाम है जिन्होंने 54 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए थे।  

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज: 

मैच - तेज गेंदबाज

50 - कपिल देव
54 - जवागल श्रीनाथ
55 - मोहम्मद शमी
63 - जहीर खान
63 - इशांत शर्मा 

सबसे कम गेंदें फेंकने के बाद 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शमी:  

मोहम्मद शमी सबसे कम गेंदें फेंकने के बाद 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में विकेटों की डबल सेंचुरी तक पहुंचने के लिए कुल 9,896 गेंदें फेंकी। शमी से पहले यह रिकॉर्ड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज था। अश्विन ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए 10,248 गेंदें फेंकी थी। 

भारत के लिए सबसे कम गेंद में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज: 

गेंदें - गेंदबाज 

9,896 - मोहम्मद शमी
10,248 - रविचंद्रन अश्विन
11,066 - कपिल देव
11,989 - रवींद्र जडेजा 

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज:  

मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम हैं जिन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। 

विकेट - गेंदबाज 

619 - अनिल कुंबले 
434 - कपिल देव 
427 - रविचंद्रन अश्विन 
417 - हरभजन सिंह 
311 - ईशांत शर्मा 

200 - मोहम्मद शमी (11वें नंबर पर) 

यह भी पढे़ं: 

IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल

India vs South Africa: पहले दिन गिरे मात्र 3 विकेट, तीसरे दिन 18 बल्लेबाज हो गए ढेर

Under-19 Asia Cup: एशिया कप में Corona के कारण रद्द करना पड़ा अहम मुकाबला

PREV

Recommended Stories

सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?
वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में अब तक कुल कितने शतक जड़े हैं?