- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल
IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....
- FB
- TW
- Linkdin
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे विकेटों की पतझड़ देखने को मिली है। मैच के पहले दिन जहां केवल 3 विकेट गिरे थे तो वहीं तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे। पहले 7 विकेट पहली पारी में भारतीय टीम के गिरे और इसके बाद 10 विकेट साउथ अफ्रीका की पहली पारी में। फिर 1 विकेट भारतीय टीम की दूसरी पारी में।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए। भारत को मैच में 146 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 197 रनों पर ढेर हो गई थी। भारतीय टीम की पहली पारी 327 रनों पर समाप्त हुई थी।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन बड़ी उपलब्धि हासिल की। शमी ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में उन्होंने जैसे ही कगिसो रबाडा का लिया वे एक खास क्लब में शामिल हो गए। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर दोहरी खुशी मनाई।
मोहम्मद शमी सबसे कम गेंदें फेंकने के बाद 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में विकेटों की डबल सेंचुरी तक पहुंचने के लिए कुल 9,896 गेंदें फेंकी। शमी से पहले यह रिकॉर्ड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज था। अश्विन ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए 10,248 गेंदें फेंकी थी।
भारत के लिए सबसे कम गेंद में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज:
गेंदें - गेंदबाज
9,896 - मोहम्मद शमी
10,248 - रविचंद्रन अश्विन
11,066 - कपिल देव
11,989 - रवींद्र जडेजा
मोहम्मद शमी ने 55वें टेस्ट मैच 200 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। वे अब तक 6 बार टेस्ट मैचों में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने की उपलब्धि पूर्व महान गेंदबाज कपिल देव के नाम दर्ज है। उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था। दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ का नाम है जिन्होंने 54 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए थे।
सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज:
मैच - तेज गेंदबाज
50 - कपिल देव
54 - जवागल श्रीनाथ
55 - मोहम्मद शमी
63 - जहीर खान
63 - इशांत शर्मा
मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम हैं जिन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज:
विकेट - गेंदबाज
619 - अनिल कुंबले
434 - कपिल देव
427 - रविचंद्रन अश्विन
417 - हरभजन सिंह
311 - ईशांत शर्मा
200 - मोहम्मद शमी (11वें नंबर पर)
सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम ने 55 रनों के अंतराल में ही अंतिम 7 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल 123 रन बनाकर आउट हुए।
चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पैर में मंगलवार को मोच आ गई। साउथ अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर के दौरान गेंद फेंकने के बाद वे फॉलो थ्रू में आगे बढ़ रहे थे, तभी उनका पैर मुड़ गया। पैर मुड़ने के बाद वे दर्द से कराहने लगे और मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद टीम के फिजियो मैदान में पहुंचे और बुमराह के पैर को देखा। उपचार के लिए बुमराह को मैदान से बाहर जाना पड़ा। बुमराह के स्थान पर श्रेयस अय्यर फील्डिंग करने मैदान में उतरे। भारत के लिए संतोषजनक बात ये रही कि बुमराह कुछ ही देर मैदान में वापस लौट आए।
लुंगी एनगिडी ने लिए 6 विकेट
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने भारत खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट लिए। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरी बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वहीं टेस्ट मैचों में तीसरी बार उन्होंने ये कारनामा अंजाम दिया है।