IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने 8वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। घरेलू मैदानों पर बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। बुमराह ने पहले दिन 3 विकेट लिए थे, जबकि दो विकेट दूसरे दिन के शुरुआती ओवरों में ही ले लिए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 11:28 AM IST / Updated: Mar 13 2022, 05:40 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में रविवार को पहली बार एक पारी में पांच बार लिए। बुमराह ने बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। 

भारतीय तेज गेंदबाज ने पांच विकेट झटके और 5/24 का आंकड़े दर्ज करके श्रीलंका को 109 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। बुमराह ने कुसल मेंडिस (2 रन), लाहिरू थिरिमाने (8 रन), एंजेलो मैथ्यूज (43 रन), निरोशन डिकवेला (21 रन) और लसिथ एम्बुलदेनिया (1 रन) को अपना शिकार बनाया। 

Latest Videos

टेस्ट में 8वीं बार लिए पांच विकेट 

जसप्रीत बुमराह ने 8वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। घरेलू मैदानों पर बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। बुमराह ने पहले दिन 3 विकेट लिए थे, जबकि दो विकेट दूसरे दिन के शुरुआती ओवरों में ही ले लिए। 

यह भी पढ़ें: IND v SL 2nd Test: मैच के पहले ही दिन गिरे 16 विकेट, बल्लेबाजों की नाकामी को गेंदबाजों ने धोया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे 

जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। बुमराह 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारत के 12वें गेंदबाज हैं। 

भारत ने श्रीलंका को 27 मिनट में समेटा 

मैच के दूसरे दिन भारत ने श्रीलंकाई पारी को 27 मिनट में ही समेट दिया। दूसरे दिन श्रीलंका ने 86/6 से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने ज्यादा समय नहीं गंवाते हुए श्रीलंका को 109 के स्कोर पर ऑल ऑउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है। 

भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से इस पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रनों का रहा जो निरोशन डिकवेला ने बनाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। वहीं अश्विन और शमी के आते में 2-2 विकेट आए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: RCB को मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड में देखिए सद्गुरु के साथ सर विवियन रिचर्ड्स और इयान बॉथम की जुगलबंदी

IND vs SL 2nd Test: 60 ओवर भी मैदान में नहीं टिक पाई टीम इंडिया, श्रेयस को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने किया निराश

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?