IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने 8वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। घरेलू मैदानों पर बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। बुमराह ने पहले दिन 3 विकेट लिए थे, जबकि दो विकेट दूसरे दिन के शुरुआती ओवरों में ही ले लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में रविवार को पहली बार एक पारी में पांच बार लिए। बुमराह ने बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। 

भारतीय तेज गेंदबाज ने पांच विकेट झटके और 5/24 का आंकड़े दर्ज करके श्रीलंका को 109 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। बुमराह ने कुसल मेंडिस (2 रन), लाहिरू थिरिमाने (8 रन), एंजेलो मैथ्यूज (43 रन), निरोशन डिकवेला (21 रन) और लसिथ एम्बुलदेनिया (1 रन) को अपना शिकार बनाया। 

Latest Videos

टेस्ट में 8वीं बार लिए पांच विकेट 

जसप्रीत बुमराह ने 8वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। घरेलू मैदानों पर बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। बुमराह ने पहले दिन 3 विकेट लिए थे, जबकि दो विकेट दूसरे दिन के शुरुआती ओवरों में ही ले लिए। 

यह भी पढ़ें: IND v SL 2nd Test: मैच के पहले ही दिन गिरे 16 विकेट, बल्लेबाजों की नाकामी को गेंदबाजों ने धोया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे 

जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। बुमराह 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारत के 12वें गेंदबाज हैं। 

भारत ने श्रीलंका को 27 मिनट में समेटा 

मैच के दूसरे दिन भारत ने श्रीलंकाई पारी को 27 मिनट में ही समेट दिया। दूसरे दिन श्रीलंका ने 86/6 से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने ज्यादा समय नहीं गंवाते हुए श्रीलंका को 109 के स्कोर पर ऑल ऑउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है। 

भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से इस पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रनों का रहा जो निरोशन डिकवेला ने बनाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। वहीं अश्विन और शमी के आते में 2-2 विकेट आए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: RCB को मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड में देखिए सद्गुरु के साथ सर विवियन रिचर्ड्स और इयान बॉथम की जुगलबंदी

IND vs SL 2nd Test: 60 ओवर भी मैदान में नहीं टिक पाई टीम इंडिया, श्रेयस को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने किया निराश

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका