- Home
- Sports
- Cricket
- IND v SL 2nd Test: मैच के पहले ही दिन गिरे 16 विकेट, बल्लेबाजों की नाकामी को गेंदबाजों ने धोया
IND v SL 2nd Test: मैच के पहले ही दिन गिरे 16 विकेट, बल्लेबाजों की नाकामी को गेंदबाजों ने धोया
- FB
- TW
- Linkdin
पहले दिन गिरे रिकॉर्ड 16 विकेट
भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 16 विकेट (10 भारत, 6 श्रीलंका) गिरे। ये डे-नाइट टेस्ट मैच के एक दिन में गिरे सर्वाधिक विकेटों का आंकड़ा है। इससे पूर्व किसी डे-नाइट टेस्ट मैच में एक दिन में अधिकतम 13 विकेट ही गिर चुके हैं।
डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गिरने वाले सर्वाधिक विकेट
16 भारत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
13 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे पोर्ट एलिजाबेथ 2017
13 न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ऑकलैंड 2018
13 भारत बनाम बांग्लादेश कोलकाता 2019
13 भारत बनाम इंग्लैंड अहमदाबाद 2021
भारतीय गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच में आगे रखा। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने काम मौका नहीं दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में डाले। अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट आया।
लंकाई बल्लेबाजों ने पहले मैच की नाकामी से नहीं लिया सबक
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 के स्कोर पर ही श्रीलंका को पहला झटका देते हुए उसकी शुरुआत खराब कर दी। उन्होंने कुशल मेंडिस (2 रन) को स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाकर आउट किया। इसके बाद अपने अगले ही ओवर में बुमराह ने लाहिरू थिरिमाने (8 रन) को फिर अय्यर के हाथों ही कैच करवाकर आउट किया।
14 के टीम टोटल पर ही शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (4 रन) को बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। टीम को चौथे विकेट के लिए भी ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ा। 28 के स्कोर पर शमी ने धनंजय डि सिल्वा (10 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को मैच में फिर मजबूत कर दिया। श्रीलंका का स्कोर 50 रन ही हुआ था कि अक्षर पटेल ने चरीथ असालांका (5 रन) को अश्विन के हाथों कैच करवाकर चलता किया।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया केवल 252 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम पांच दिवसीय मैच के पहले ही दिन केवल 59.1 ओवर ही खेल सकी। अय्यर के अलावा इस पारी में अन्य कोई दूसरा बल्लेबाज पचास के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके।
ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए तो नहीं हनुमा विहारी 81 गेंदें खेलने के बाद 31 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित शर्मा (15 रन), विराट कोहली (23 रन), ऋषभ पंत (39 रन), रवींद्र जडेजा (4 रन), अश्विन (13 रन), अक्षर पटेल (9 रन) और मोहम्मद शमी 5 रन ही बना सके।
श्रेयस अय्यर ने बचाई लाज
लगातार विकेटों के पतन के बीच श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाकर टीम को न केवल मजबूती दी है, बल्कि संकट से भी बाहर निकाला है। अय्यर ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए एक छोर को संभाल रखा है। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर वे टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। श्रेयस अय्यर ने 92 रन बनाए। पारी के अंत में उन्होंने काफी तेजी से रन भी बनाए, लेकिन वे शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 10 चौके और 4 छक्के जमाए।
विराट कोहली 72 पारियों से नहीं लगा सके शतक
पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 34वीं बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस अलावा विराट के शतक का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। वे पिछली 72 पारियों से शतक नहीं जमा सके हैं।
भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।
भारत श्रीलंका के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच
भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अब तक दोनों टीमों ने 3-3 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ने ही दो-दो में जीत दर्ज की है और 1-1 मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अपना पिछला पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, तब भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी।