IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने नाम को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनकी मां ने उनका नाम 'राहुल' रखा गया था।
केएल राहुल ने मंगलवार को अपने नाम की एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया। राहुल ने कहा, "मेरे नाम के बारे में मेरी मां की कहानी यह थी कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं। 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में राहुल के नाम से अभिनय निभाया था। इसलिए, मेरा नाम राहुल रखा गया।"
29 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, "मैंने इस बारे में पता किया और समझ गया कि मेरी मां मुझसे झूठ बोला था। उन्होंने कहा, जब मैं उनसे उसी के बारे में पूछा, तो मेरी मां ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है और अब कौन परवाह करता है।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में रहे हार्दिक पांड्या को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात
पिता को लेकर भी बताई ये बात
केएल राहुल ने कहा, "मेरे नाम के पीछे मेरे पिता की भी एक कहानी है। एलएसजी कप्तान ने कहा, "मेरे पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। चूंकि गावस्कर ने अपने बेटे का नाम रोहन रखा था, इसलिए मेरे पिता भी अपने बेटे का नाम 'रोहन' रखना चाहते थे। मेरे पिता ने रोहन को राहुल के रूप में गलत समझा और उन्हें गलत नाम दिया।"
आईपीएल में लखनऊ की हार के साथ शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के चौथे मुकाबले में सोमवार को गुजरात टाइटंस (Gujaraj Titans) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को रोचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। 159 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पूर्व लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। ये दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल में भाग ले रही हैं।
राहुल-मिलर ने पलटा मैच का पासा
शुरुआत में विकेट खोने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही थी। ऐसे वक्त में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और डेविड मिलर (David Miller) ने मात्र 34 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर मैच गुजरात की ओर मोड़ दिया। तेवतिया ने 166.67 की स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। इसी तरह डेविड मिलर ने 21 गेंदों में 30 रन बनाकर अहम योगदान दिया। उन्होंने पारी में 1 चौका और 2 छक्के जमाए। कप्तान हार्दिक पांड्या 28 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: आईपीएल की जंग के बीच विराट कोहली को याद आया अपना सबसे करीबी दोस्त
सचिन तेंदुलकर ने याद कीं शेन वॉर्न से जुड़ी खास यादें, अंतिम मुलाकात का भी किया जिक्र
IPL 2022 LSG vs GT: 'राहुल' ने तूफानी पारी खेलकर 'राहुल' की टीम को हराया