IPL 2022: फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में रहे हार्दिक पांड्या को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ सोमवार को मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्ले से 33 रनों की पारी खेली। इसके बाद लंबे वक्त के बाद उन्होंने गेंदबाजी भी की। हालांकि वे अपनी गेंदबाजी में खास असर नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 37 रन दिए। 

manoj Sharma | Published : Mar 29, 2022 1:07 PM IST / Updated: Mar 29 2022, 06:39 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। जीटी (GT) ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को हरा दिया था।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा, "हार्दिक फिर से नियमित रूप से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं तो वे भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं।"  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल की जंग के बीच विराट कोहली को याद आया अपना सबसे करीबी दोस्त

हार्दिक को फिटनेस पर और ध्यान देना होगा 

रवि शास्त्री ने आगे कहा, "वह फिट दिखता है और शुरुआती तस्वीर यह भी कहती है कि उसने शायद बहुत मेहनत की है। विश्व कप अब से चार महीने बाद आ रहा है, उसे अपनी फिटनेस पर और ध्यान देना होगा। वह गेंदबाजी कर रहा है, जो भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है। मुझे लगता है कि जब वह गेंदबाजी करता है तो उसकी ताकत दोगुनी हो जाती है।"  

हार्दिक को सुपर चार्ज होने की जरूरत 

रवि शास्त्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अब जब वह कप्तान हैं तो उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। यह एक प्रेरणा है जिससे उन्हें सुपर चार्ज होने की जरूरत है। हार्दिक की फिटनेस आईपीएल के लिए महत्वपूर्ण है। वह पूरी तरह से एंटरटेनर हैं और भीड़ को खुश करने वाले भी हैं।" 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने याद कीं शेन वॉर्न से जुड़ी खास यादें, अंतिम मुलाकात का भी किया जिक्र

एक संपूर्ण पैकेज है हार्दिक 

पूर्व हेड कोच ने आगे कहा, "अगर वह पूरी तरह फिट है और गेंदबाजी कर रहा है तो मुझे नहीं लगता कि उसे टीम में अपनी जगह के बारे में चिंता करने की जरूरत है। वह एक मैच विनर और एक संपूर्ण पैकेज है। वह आउटफील्ड में सुरक्षित फील्डर है। वह एक चतुर गेंदबाज है, वह चीजों को अच्छी तरह से आंकता है, क्योंकि जब वह गेंदबाजी करता है तो एक बल्लेबाज की तरह सोचता है।" 

हार्दिक ने लंबे वक्त बाद की गेंदबाजी 

हार्दिक पिछले कुछ समय से अपनी पीठ की चोट के कारण फिटनेस संबंधी समस्या से जूझते रहे हैं। वह नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। पिछले साल दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के बाद से ही वे भारतीय टीम से बाहर हैं। लखनऊ के खिलाफ सोमवार को मैच में हार्दिक ने बल्ले से 33 रनों की पारी खेली। इसके बाद लंबे वक्त के बाद उन्होंने गेंदबाजी भी की। हालांकि वे अपनी गेंदबाजी में खास असर नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 37 रन दिए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 LSG vs GT: बड़े भाई ने छोटे का 'शिकार' कर पलटा मैच का पासा, आउट होने के बाद परिवार मायूस

IPL 2022 LSG vs GT: दीपक हुडा और आयुष बदोनी ने फेरा गुजरात की उम्मीदों पर पानी,डेब्यू मैच में ही कर दिया धमाका

IPL 2022 LSG vs GT: 'राहुल' ने तूफानी पारी खेलकर 'राहुल' की टीम को हराया

Read more Articles on
Share this article
click me!