ISL: इतिहास रचने के करीब जमशेदपुर एफसी, एटीके मोहन बागान जीत के साथ करना चाहेगी सीजन का अंत

इस मैच से पहले जमशेदपुर का पलड़ा थोड़ा भारी कहा जा सकता है, एटीके मोहान बागान के खिलाफ ड्रॉ होने पर भी टीम तालिका में बढ़त हासिल कर लेगी। वहीं सीजन का पहला सिल्वरवेयर जीतने के लिए मोहान बागान को जमशेदपुर को दो या उसके अधिक गोल से हराना होगा। जमशेदपुर के 19 मैचों में 40 अंक हैं, जबकि तीसरे स्थान पर काबिज मोहन बागान के 37 अंक हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। सोमवार को एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) और जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) की टीमें पीजेएन स्टेडियम में सीजन के आखिरी लीग मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों का प्रयास रहेगा की वे जीत हासिल कर इंडियन सुपर लीग की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करे। 

इस मैच से पहले जमशेदपुर का पलड़ा थोड़ा भारी कहा जा सकता है, एटीके मोहान बागान के खिलाफ ड्रॉ होने पर भी टीम तालिका में बढ़त हासिल कर लेगी। वहीं सीजन का पहला सिल्वरवेयर जीतने के लिए मोहान बागान को जमशेदपुर को दो या उसके अधिक गोल से हराना होगा। जमशेदपुर के 19 मैचों में 40 अंक हैं, जबकि तीसरे स्थान पर काबिज मोहन बागान के 37 अंक हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच में अचानक चलने लगे लात-घूसा, पूरे स्टेडियम में मच गई चीख-पुकार, फीफा ने शुरू की जांच-होगी कार्रवाई

इतिहास रचने के करीब जमशेदपुर एफसी टीम 

जब जमशेदपुर और एटीकेएमबी आमने-सामने होंगे, तो वे अकेले शील्ड के लिए नहीं लड़ रहे होंगे। दोनों टीमें अपने अगले मैच में आईएसएल का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं। जमशेदपुर टीम लगातार छह मैच जीतकर बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ रही है। अगले मैच में एक और जीत से वे आईएसएल में लगातार सात मैच में जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। खास बात ये है की एटीकेएमबी अपने पिछले 15 मैचों में नहीं हारा है। अगले मैच में हार से बचने के लिए वह आईएसएल में 16 मैचों में नाबाद होने वाली पहली टीम बन जाएगी। 

चीमा की चुनौती से पार पाना बड़ी चुनौती 

नाइजीरियाई फारवर्ड डेनियल चीमा पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जमशेदपुर एफसी की ओडिशा एफसी पर 5-1 से जीत में में चीमा ने दो शानदार गोल किया थे। इस मैच के बाद ही जमशेदपुर एफसी तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही थी। चीमा ने आईएसएल के इस सीजन में अभी तक 9 गोल किए हैं। इनमें से उन्होंने सात गोल जमशेदपुर के लिए किए हैं। जमशेदपुर एफसी के लिए चीमा के डेब्यू के बाद से किसी भी खिलाड़ी ने लीग में उनसे अधिक गोल नहीं किए हैं। इस सीजन में ग्रेग स्टीवर्ट के साथ जोड़ी बनाकर चीमा दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें 

एटीके मोहान बागान के लिए स्टार फुटबॉलर जुआन फेरांडो और रॉय कृष्णा शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने अपने आखिरी मैच में अपने स्कोरिंग को आगे बढ़ाते हुए मेरिनर्स की ताकत में इजाफा किया है। टीम के पास लिस्टन कोलाको और मनवीर सिंह जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं जो टीम को लगातार ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। जोनी कोको अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब जमशेदपुर एफसी ने एटीके मोहान बागान को 2-1 हराया था। 

यह भी पढ़ें: 

एक एकड़ में कमा सकते हैं 2.5 लाख तक का मुनाफा, धोनी भी करते हैं इस फसल की खेती

India vs Sri Lanka मैच में लग गई Records की झड़ी, कभी अश्विन ने तो कभी जडेजा ने तोड़े कपिल देव के ये रिकॉर्ड

IPL 2022 Update: BCCI ने जारी किया आईपीएल सीजन 15 का कार्यक्रम, ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी ये दो ताकतवर टीमें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच