India W vs Australia w: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में 9 रन से हारी भारतीय टीम, सिल्वर से संतोष

कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए t20 के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं भारतीय टीम को चांदी से संतोष करना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क : पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स (commonwealth games 2022) में महिला क्रिकेट खेला गया। जिसमें कई देशों की महिला टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियन टीम (Indian women vs Australian women) पहुंची। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में रविवार देर रात खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में भारत 9 रन से पिछड़ गया और ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। वहीं, भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

ऐसा था मैच का हाल
ऑस्ट्रेलियन वूमेन टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए। इसमें ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 61 रन अपने नाम किए। वहीं 152 रनों के टारगेट को हासिल करने भारतीय टीम उतरी। लेकिन 19.3 ओवर में भारत ऑलआउट हो गई और केवल 152 रन ही बना पाई। 9 रन से मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आ गया। इसमें सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।

Latest Videos

नहीं चला मंधाना और शिफाली का जादू 
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। एक तरफ जहां मंधाना ने सिर्फ 6 रन बनाए और बोल्ड हो गई। तो वहीं शिफाली 7 बॉल में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि, इस मैच में शानदार फील्डिंग भारतीय खिलाड़ियों से देखने को मिली। दो बार राधा यादव ने दो खिलाड़ियों को अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर आउट किया। तो वहीं, दीप्ति शर्मा ने भी लाजवाब कैच पकड़ा।

ऐसी रही दोनों टीमें
भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया- मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, रचेल हेंस, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, जेस जोनासन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन और एलाना किंग।

यह भी पढ़ें पिता थे कंडेक्टर, बेटी ने सहे लोगों के ताने, फिर बनीं गोल्डन गर्ल, देखें साक्षी मलिक का अबतक का संघर्ष
कौन हैं CWG में ब्रान्ज जीतने वाली पूजा, उन्हें क्यों मिल रहीं हैं बधाइयां

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी