INDvSA दूसरा टेस्ट: भारत ने द अफ्रीका को दी मात; लगातार 11 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनी

भारत ने तीन मैच की सीरीज के दूसरे मैच में द अफ्रीका को पारी और 137 रन से मात दी। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 601 रन बनाए थे। 

पुणे. भारत ने तीन मैच की सीरीज के दूसरे मैच में द अफ्रीका को पारी और 137 रन से मात दी। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 601 रन बनाए थे। जवाब में पहली पारी में अफ्रीका 275 रन पर सिमट गई थी। फॉलोऑन के बाद खेलने उतरी अफ्रीका की टीम सिर्फ 189 रन बना सकी। 

भारत की ओर से पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक लगाया। विराट ने 254 रन बनाए उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी (108 रन) खेली। जडेजा ने शानदार 91 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 59 रन की पारी खेली।

Latest Videos

अश्विन-उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन
भारत की ओर से गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। आर अश्विन ने पहली पारी में चार और उमेश यादव ने तीन विकेट झटके। वहीं, दूसरी पारी में जडेजा और उमेश ने तीन-तीन विकेट लिए। अश्विन को 2 विकेट मिले।

घर में लगातार 11 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनी इंडिया
इसी सीरीज के साथ भारत ने लगातार 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीत ली हैं। भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सबसे ज्यादा घरेलू सीरीज जीतने वाली टीमें

टीमसीरीज   कब से कब तक
भारत        112012 से मौजूदा वक्त तक
ऑस्ट्रेलिया101994 से 2001 तक 
ऑस्ट्रेलिया10 2004 से 2009 तक
वेस्टइंडीज8  1975 से 1986 तक

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान