अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इंजमाम-उल-हक का बड़ा खुलासा, नहीं आया था हार्ट अटैक

इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने अस्पातल से डिस्चार्ज होने के बाद कहा कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था, बल्कि वे रेगुलर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गए थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान (Paksitan) के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) की एंजियोप्लास्टी (angioplasty) के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था, बल्कि वे रेगुलर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गए थे। उन्होंने कहा कि 'मैंने ऐसी खबरें देखीं जिनमें कहा गया था कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है। जबकि ऐसा नहीं है। मैं नियमित जांच के लिए अपने डॉक्टर के पास गया, जिन्होंने कहा कि वे एंजियोग्राफी करना चाहते हैं। एंजियोग्राफी के दौरान, उन्होंने देखा कि मेरी एक धमनी ब्लॉक थी, इसलिए उन्होंने उस समस्या को कम करने के लिए स्टेंट डालें। यह सफल और आसान था और मैं अस्पताल में सिर्फ 12 घंटे के बाद घर वापस आ गया।' उन्होंने कहा कि, 'मुझे अच्छा लग रहा है।'

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'मेरे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने के लिए पाकिस्तान और दुनिया भर में मौजूद पाकिस्तान के लोग और दुनिया भर के क्रिकेटरों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजीं।'

Latest Videos

बता दें कि मंगलवार को ही इंजमाम-उल-हक को एंजियोप्लास्टी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने ट्वीट किया कि 'इंजी आपके अच्छे होने की कामना करते हैं कि अब आप घर पर वापस आ गए हैं। आराम करो और मेरे दोस्त को ठीक करो।'

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार शाम को उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई और उन्हें निगरानी में रखा गया। बता दें कि 51 वर्षीय इंजमाम 375 मैचों में 11701 रन के साथ वनडे मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी गिनती देश के सबसे सफल कप्तानों में भी की जाती है। इंजमाम ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और तब से पाकिस्तान में बल्लेबाजी सलाहकार और फिर 2016 से 2019 तक चीफ सिलेक्टर के रूप में कई पदों पर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान में मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है। 

ये भी पढ़ें- IPL PHOTOS: अंपायर के कंधे पर हाथ रखकर बात करते दिखे पोलार्ड, तो इस अंदाज में नजर आईं हार्दिक-रोहित की वाइफ

कभी ऐसी दिखती थीं जसप्रीत बुमराह की बीवी, अब ऐसा बदलाव लुक के आईपीएल में कर रही है बड़ा धमाल

Dance+ 6 में नीरज चोपड़ा ने किया शो की जज को प्रपोज, राघव वोले गलत जगह फेंका जैवलिन

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts