इंजमाम उल हक ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाया गंभीर आरोप बोले, टीम के लिए नहीं सिर्फ शतक के लिए खेलते थे

इंजमाम ने कहा कि भारत के पास उस समय पाकिस्तान से बेहतर बल्लेबाज थे, पर वो अपने देश के लिए नहीं बल्कि अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलते थे। जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलते थे। इसी वजह से इंजमाम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को लगातार कई मैचों में हराया था।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर मे खेल से जुड़े इवेंट कैंसिल हो चुके हैं और सभी खिलाड़ी अपने घरों के अंदर कैद हैं। ये सभी खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं और पूराने खिलाड़ियों के बयान पर लगातार विवाद खड़े हो रहे हैं। दरअसल सभी देशों के पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी बयान दे रहे हैं और इन बयानों पर विवाद खड़ा हो रहा है। अब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने कहा है कि भारतीय टीम के बल्लेबाज सिर्फ अपने शतक के लिए खेलते थे। इसी वजह से उनकी टीम ने भारत को लगातार कई मैचों में हराया था। 

इंजमाम ने कहा कि भारत के पास उस समय पाकिस्तान से बेहतर बल्लेबाज थे, पर वो अपने देश के लिए नहीं बल्कि अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलते थे। जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलते थे। इसी वजह से इंजमाम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को लगातार कई मैचों में हराया था। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रमीज राजा के यूट्यूब चैनल पर यह बात कही। 

Latest Videos

इमरान को बताया बेहतरीन कप्तान 
रमीज राजा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान टीम के कप्तान थे, जब उन्होंने डेब्यू किया। इमरान खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का भी बचाव करते थे। इसलिए उनकी टीम अच्छा खेल दिखाती थी। वो बहुत तकनीकों में नहीं फंसते थे, लेकिन उन्हें पता था कि टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाना है। इसी के चलते उन्होंने पाकिस्तान को 1992 में चैंपियन भी बनाया था। इंजमाम को दबाव में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। उन्होंने 2003 से 2007 तक पाकिस्तान की कप्तानी की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah