CSK vs RCB: रविवार को चमका सीएसके का 'रवि', 1 ओवर में 5 छक्के और 1 चौके के साथ बनाए 37 रन

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore) खेला जा रहा है। टॉस जीतकर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 4:45 AM IST / Updated: Apr 25 2021, 05:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore) खेला जा रहा है। टॉस जीतकर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। सीएसके की बैक बोन कहे जाने वाले रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में 5 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। 

सबसे महंगे साबित हुए हर्षल पटेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल आखिरी ओवर में सबसे मंहगे साबित हुए। उन्होंने आईपीएल का अबतक का सबसे महंगा ओवर डाला और 20वें ओवर में 37 रन दिए। हालांकि इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं, सर जडेजा आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में क्रिस गेल की बराबरी पर आ गए है। गेल ने भी 1 ओवर में 37 रन बनाए थे। 

Latest Videos

क्या कहते हैं आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल में अबतक 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें सीएसके का पलड़ा अभी तक भारी रहा है। धोनी की टीम ने 26 में से 16 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, विराट कोहली की टीम ने 9 मैच जीती हैं। पिछले साल यूएई में हुए 2 मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था। पिछले 10 मुकाबलों की बात की जाए, तो चेन्नई ने 8 बार बेंगलुरु को हराया है। हालांकि, इस साल प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी टॉप पर, जबकि सीएसके दूसरे नंबर पर है। 

सीएसके के प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर।

आरसीबी के प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (c), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (w), वाशिंगटन सुंदर, डैनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल