DC VS PUNJAB: दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात, मयंक-राहुल पर भारी पड़ी धवन की पारी

IPL-2021 के सीजन के पहले डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PUNJAB) को 6 विकेट से मात दी। पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। दिल्ली ने इसे 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-2021 के सीजन के पहले डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PUNJAB) को 6 विकेट से मात दी। पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। दिल्ली ने इसे 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। 

मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने 61, मयंक अग्रवाल ने 69, क्रिस गेल 11, दीपक हूडा 22 रन, पूरन 9 रन, शाहरुख खान 15 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से क्रिस वोक्स, मेरीवाला, आवेश खान और रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।

Latest Videos

शिखर धवन ने खेली 92 रन की जिताऊ पारी
जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 59 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ ने 32 रन बनाए। शिखर धवन 92 रन, स्टीव स्मिथ 9 रन, रिषभ पंत 15 रन, स्टोइनिस ने 27 रन और ललित यादव ने 12 रन बनाए। 

स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें: DC VS KXIP

 प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, आवेश खान, और लकमन, कगीसो रबाडा।

पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, जलज सक्सेना, मोहम्मद समी, अर्शदीप सिंह और रिले मेरेडिथ। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute