IPL 2021, KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में हराया, राजस्थान रॉयल्स 85 रन पर ढेर

IPL 2021, KKR vs RR: आईपीएल के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला हुआ।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में गुरुवार को डबल हैडर मुकाबले में दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता ने एकतरफा मुकाबला जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाज, कोलकाता के गेंदबाजों के आगे धराशायी हो गए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 4 विकेट गंवाकर निर्धारित ओवरों में 171 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम महज 16.1 ओवर ही टिक पाई। कोलकाता के गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज सस्ते में निपटते गए। पूरी टीम 85 रन पर आउट हो गई। राजस्थान के केवल राहुल तेवतिया ही 44 रन बना सके। कोलकाता के शिवम मावी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। फर्ग्युसन ने तीन और शाकिब अल हसन- वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाए। 

Latest Videos

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले हुए हैं। जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। कोलकाता ने जहां 12 मैचों में जीत दर्ज की है, तो राजस्थान भी पीछे नहीं है, उसे 11 मैचों में जीत मिली है। आईपीएल के पहले चरण में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

युवा बल्लेबाजों पर कोलकाता की कमान
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी का दारोमदार अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। वेंकटेश अब तक 6 मैचों में 201 रन बना चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल अब तक आईपीएल 2021 के 13 मैचों में  296 रन अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में प्लेऑफ मैं पहुंचने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों का चलना बहुत अहम है।

KKR के संभावित प्लेइंग 11
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।

RR के संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर/लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान। 

ये भी पढ़ें- चक दें गर्ल से पहले इस लड़की को डेट करता था ये दिग्गज बॉलर, फिर इस तरह राजकुमारी के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड

फोटोज में देखें किस तरह IPL के दूसरे फेज में चहल की वाइफ ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 1-1 फोटो पर मिले लाखों LIKE

क्रिकेट नहीं बास्केट बॉल खेलता नजर आया ये खिलाड़ी, अब चर्चा में बना हुआ है ये Video

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi