मुंबई के खिलाड़ी की दर्दभरी कहानी: पति बहा रहा था मैच में पसीना, उधर हॉस्पिटल में संघर्ष कर रही थी पत्नी

क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए अपनी लाइफ के उन अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया है, जब वह असहनीय दर्द से जूझ रही थी।

स्पोर्ट्स डेस्क : अक्सर हम खिलाड़ियों की हस्ती-मुस्कुराती परिवार के साथ इंजॉय करती या मैच खेलती फोटोज देखते हैं। लेकिन बहुत कम ऐसा होता है जब खिलाड़ी या उनका परिवार अपना दर्द को सबके सामने बयां करते हैं। कुछ इसी तरह अपनी दर्द भरी कहानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की वाइफ पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) शेयर की है। उन्होंने बताया कि किस तरह पिछले 2 सालों से वह सीरीयस हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही थी और कैसे उनके पति ने उनकी इसमें उनकी मदद की। भले ही क्रुणाल इस समय यूएई में अपनी टीम के साथ मैच खेलने में व्यस्त हैं और उनकी बीवी यूके में अपना इलाज करवा रही है। लेकिन वह उनके साथ हमेशा खड़े रहे हैं। आइए आपको बताते पंखुड़ी के उस पोस्ट के बारे में जिसमें उन्होंने अपने दर्द भरी दास्तां सभी के सामने रखी...

21 सितंबर, 2021 को पंखुड़ी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया कि कैसे उनका जीवन बदल गया। सबसे पहले, वीडियो में पता चला कि वह डांस करना पसंद करती थी और वह कभी नहीं रुकी, लेकिन उनकी डिस्क की समस्या के कारण, एक समय ऐसा आया जब वह अपने शरीर को हिला भी नहीं पा रही थी। ऐसे समय उनके पति क्रुणाल पांड्या ने उनका बहुत साथ दिया। 

इस वीडियो को शेयर कर पंखुड़ी ने लिखा, 'पूरे दिन डांस करने वाले से लेकर किसी दिन हिल-डुल भी नहीं पाने वाले व्यक्ति तक। मैं भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से थकी हुई थी।' अपने हेल्थ के बारे में बात करते हुए, क्रुणाल की पत्नी ने खुलासा किया, 'मुझे पिछले 12 सालों से पीठ / डिस्क की समस्या थी, लेकिन जीवन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। सालों की लापरवाही, खराब आसन और लंबे समय तक काम करने के घंटे, मुझे एहसास नहीं हुआ मैं हर दिन अपनी पीठ पर कितना अत्याचार कर रही थी।'

पंखुड़ी ने आगे लिखा किया कि 'दुर्भाग्य से पिछले साल मुझे D&C प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन! एक बहुत बुरा दिन, जिसके बाद मेरी पीठ कमजोर हो गई और मांसपेशियों को इतना खो दिया कि मैं खड़ी भी नहीं हो सकती थी। उस समय हर डॉक्टर यही कहते थे कि लोग इस दर्द से जीते हैं और इसको मैनेज करते हैं। मैं आपको बता दूं कि मैंने सख्ती से इसको मैनेज करने की कोशिश की। मैंने अपना सिर नीचे कर लिया और जो मेरे नियंत्रण में था उसका पालन किया।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा दर्द असहनीय था। यह हमेशा रहता था। 365 दिन और 24 घंटे। पिछले 2 सालों में मैंने केवल जिम, डॉक्टर और सुई देखी। इस उम्र में रीढ़ की सर्जरी कराने का फैसला लेना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन था। खासकर क्रुणाल पांड्या के लिए, जिन्होंने मुझे हर रोज प्रेरित किया। वो मेरे साथ हमेशा खड़े थे और मुझसे कहते रहते थे कि मैं यह कर सकती हूं।'

बता दें कि क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी की शादी 2017 में हुई थी। वह एक इवेंट और सेलिब्रेटी मैनेजमेंट वर्कर थीं। 2016 में आईपीएल के ही दौरान क्रुणाल ने पंखुड़ी की फोटो देखी थी। उसे देखते ही वो पागल हो गए। उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद से पंखुड़ी से मिलने का प्लान किया। क्रुणाल के दोस्त ने दोनों की मीटिंग फाइनल की। इसके बाद दोनों मिले और पंखुड़ी को भी क्रुणाल अच्छे लगे। दोनों ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फाइनली 2017 में दोनों ने शादी की।

ये भी पढे़ं- अबू धाबी की गर्मी में हार्दिक पांड्या की पत्नी ने लगाया हॉटनेस का तड़का, इस तरह पोज देती नजर आईं नताशा

IPL 2021: RR vs PBKS मैच के स्टार्स, जिनका भारत में खेलना हो सकता है तय, 1 दिन में बदली इन खिलाड़ियों की तकदीर

कोई शादीशुदा तो कोई कर रहा एक्ट्रेस को डेट, देखिए IPL के 8 टीमों के कैप्टन की पत्नी-गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान